सर चढ़कर बोल रहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुनून
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने गुरुग्राम के 2 जगहों पर की सभाएं
ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने की चलाई मुहिम

गुड़गांव 25 फरवरी – कांग्रेस की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सेलजा गुरुग्राम पहुंची, यहां कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर के नेतृत्व में उन्होंने गुरुग्राम विधानसभा के लक्ष्मण विहार में और हयातपुर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की दो सभाओं में भाग लिया। सबसे पहले वह गांव हयातपुर पहुंची जहां हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महावीर बोहरा की ओर से सभा की गई थी।

इस मौके पर गांव के पंच सरपंच सबने मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने की शपथ ली। वही लक्ष्मण विहार कॉलोनी में पहुंचने पर कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र मिश्रा ने सैकड़ों पूर्वांचली कार्यकर्ताओं के साथ कुमारी शैलजा का भव्य स्वागत किया। पूर्वांचल कार्यकर्ताओं की एकजुटता को देखते हुए कुमारी शैलजा ने वादा किया कि कांग्रेस में जल्द ही पूर्वांचल सेल का गठन करेंगे जिससे कि पूर्वांचल समाज के लोगों को मान सम्मान दिलाया जा सके। अपने दौरे के दौरान कुमारी शैलजा ने कहा कि दोनों सभाओं में कार्यकर्ताओं का जुनून देखते ही बन रहा है। कार्यकर्ताओं का यह जुनून बताता है कि आने वाले चुनाव में हम जरूर ही प्रदेश से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे। कुमारी शैलजा ने कहा कि गुरुग्राम जैसे शहर में अपराध चरम पर है, महंगाई ने तो सब की कमर तोड़ रखी है। इस सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं। आए दिन बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं। महंगाई, भ्रष्टाचार, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर इस सरकार में बोलने वाला कोई नहीं है।

कुमारी शैलजा ने कहा कि हम वादा करते हैं कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में हम ना सिर्फ बढ़ती महंगाई पर रोक लगाएंगे बल्कि कानून व्यवस्था दुरुस्त करेंगे और भ्रष्टाचार को भी जड़ से खत्म करने का काम करेंगे। इस मौके पर कुमारी शैलजा ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता मिलकर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए एक मुहिम के तहत कार्य करें, जिससे कि पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने में कामयाबी मिले।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर, राव कमलवीर,कुलदीप कटारिया,प्रदीप जैलदार,अशोक टांक,हरपाल तवर,निर्मल यादव,पूजा शर्मा,सुरेश यादव,हिम्मत यादव,प्रवीण सहरावत,अमित कोचर,भारत मदान, मंजू तोंगड,पी एल कटारिया,मोहन सिंह,कृष्ण वाल्मीकि,शुभम शर्मा,अमित शर्मा,चंद्र शर्मा, राधे श्याम सैनी, विकास स्वामी,सुभाष दुबे विजय तिवारी,बाबु तिवारी, पंकज पाठक, दीपक भारद्वाज,वी के मिश्रा विनोद वशिष्ठ,राजेंद्र कुमार, मूर्ति देवी, उर्मिला उपाध्याय,सिवानी उपाध्याय, उपेन्द्र राय ,गंगा सागर सिंह,उमा शंकर ठाकुर सुनील मिश्रा छोटे लाल जी कटारिया,मुकेश सिंगला समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!