– जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने किया स्वागत चंडीगढ़, 24 फरवरी। वीरवार को जननायक जनता पार्टी को उस समय और मजबूती मिली जब युवा भाजपा नेता यशवीर राघव ने अपने दर्जनों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने यशवीर राघव व उनके सभी साथियों को पार्टी का पटका पहनाया और उनका जेजेपी में स्वागत किया। डॉ. चौटाला ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी नये साथियों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और इनके आने से जेजेपी को और मजबूती मिली है। युवा नेता यशवीर राघव एबीवीपी और भाजपा युवा मोर्चा में कई पदों पर रहे हैं। वे बीजेपी के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट, भाजयुमो में राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी, मीडिया प्रभारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता भी रहे हैं। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, राज्य मंत्री अनूप धानक, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला सहित पार्टी के कई विधायक एवं नेतागण मौजूद रहे। युवा नेता यशवीर राघव ने कहा कि वे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार को अहम बताते हुए कहा कि डिप्टी सीएम द्वारा हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार आरक्षण दिलवाने जैसे ऐतिहासिक कदम से वे खासे प्रभावित हुए। राघव ने कहा कि वे अब जेजेपी में रहकर युवाओं के हित में काम करेंगे। राघव ने कहा कि वे सक्रियता से राजनीति करना चाहते हैं इसलिए जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। यशवीर राघव के साथ जेजेपी में शामिल होने वालों में से मुख्य रूप से साहिल ग्रोवर सोनीपत, उमेश राघव घामडोज़, मुकेश राघव भोंडसी, विजय राघव भोंडसी, मुनिंदर राघव पंचायत मेम्बर भोंडसी, श्री यादव वज़ीराबाद, रविंद्र राव वज़ीराबाद, विनय राघव भोंडसी, योगेश चौहान भोंडसी, अरुण राणा मारुति कुंज, विष्णु सिंह घामडोज़, सुनित राघव भोंडसी, सुनील सिंह भोंडसी, प्रदीप कुमार मारुति कुंज, अनिल शर्मा व दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे। Post navigation नशे के खिलाफ चलाया जाएगा व्यापक अभियान – मुख्यमंत्री हरियाणा के 100 बिस्तर से अधिक क्षमता वाले 31 नागरिक अस्पतालों में मुहैया होगी केटरिंग सेवा-स्वास्थ्य मंत्री