आरोपी की पहचान सोनू पुत्र जियालाल निवासी पटना, के रूप में हुई. 8 फरवरी को आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले गया था. आरोपी को मंगलवार को कुछवार जिला पटना, बिहार से काबू किया फतह सिंह उजाला गुुरूग्राम। थाना बादशाहपुर क्षेत्र से 13 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दबोच लिया है। पुलिस टीम द्वारा 13 बर्षीय बच्ची को भी पुलिस टीम द्वारा बिहार से सकुशल बरामद कर लिया गया है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि 8 फरवारी को थाना बादशाहपुर, के एरिया से एक 13 वर्षीय बच्ची का घर से अचानक गायब हो जाने के सम्बंध में थाना में शिकायत मिलने पर भादस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। गुरूग्राम सीपी श्रीमती कला रामचन्द्रन के निर्देशानुसार व डीसीपी साउथ विनोद कुमार गुरुग्राम के आदेशानुसार निरीक्षक दिनकर, प्रबंधक थाना बादशाहपुर एसआई कश्मीर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गई पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस तकनीकी व अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से पुलिस प्रणाली का प्रयोग करते हुए अपनी समझबूझ से 13 वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को मंगलवार को कुछवार जिला पटना, बिहार से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ’सोनू पुत्र जियालाल निवासी कछुवार पटना, उम्र करीब 23/24 वर्ष’ के रूप में हुई। साथ ही पुलिस टीम के द्वारा 13 वर्षीय बच्ची को भी सकुशल बरामद’ करने में भी बड़ी सफलता हासिल की गई है। आरोपी से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह शादीशुदा है और पिछले काफी समय से बदशाहपुर, गुरुग्राम में रह रहा था। यह मजदूरी का काम करता है और शिकायतकर्ता के पड़ोस में ही रहता था और उसकी 13 वर्षीय बेटी को जानता था। 08. फरवरी को जब लड़की अपने ट्यूशन पर गई तो इसी दौरान यह उसको बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया। उसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इनको व लड़की को पकड़ लिया। आरोपी को गुरुग्राम लाया जा रहा है। जिसको पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। Post navigation हरियाणा सरकार ने डेवलपमेंट फीस सीधा 10 गुना बढ़ाई- आम आदमी पार्टी नेतृत्व ने किया विरोध निगम के जनप्रतिनिधियों को सताने लगी चिंता आगामी चुनाव की