फैक्ट्री के सामने गोली मारकार जान से मारने की धमकी दी.
मुख्य आरोपी सहित दो नाबालिब सहयोगी को दबोचा गया.
गुरूग्राम अज्ञैर झज्जर पुलिस के द्वारा की संयुक्त कार्रवाही

फतह सिह उजाला

गुरूग्राम। अपने आपको अपराधिक गैन्ग का सदस्य बताते हुए एक व्यापारी को गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने व फिरौती मांगने की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी को उसके जुनाईल साथी आरोपी सहित अवैध हथियार के साथ अपराध शाखा-2, झज्जर व गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए किया काब किया गया है। आरोपियों ने फोन लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए रुपयों की फिरौती की मांग की थी । आरोपियों के अन्य 02 साथी जुनाईल आरोपियों को भी सोनीपत पुलिस द्वारा काबू किया गया है।’

एसपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि 15 फरवरी को पुलिस थाना सदर, में सैक्टर-47, गुरुग्राम में रहने वाले व्यापारी अमित बग्गा ने शिकायत दी कि इसकी सांपला, रोहतक में एस.बी. पैकेजिंग के नाम से एक फैक्ट्री है। 14. फरवरी को इसके पास एक अज्ञात नम्बर से फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को नीरज बनावा गैन्ग का सदस्य बताते हुए फैक्ट्री के सामने गोली मारकार जान से मारने की धमकी दी और इससे जबरन रुपए देने के लिए धमकाने लगा। इसके बाद उसने रौंग नम्बर कहकर फोन रख दिया। उसके बाद उसके द्वारा फिर से फोन करके इसको जान से मारने की धमकी देते हुए इससे उगाही मांगी तो इसने फोन को रखकर उस नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। उसके बाद इसने कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा इसको फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए इससे उगाही की मांग करने की शिकायत पुलिस को दी।

आरोपी शिकायतकर्ता की फैक्ट्री में था कर्मचारी
इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमति कला रामचन्द्रन सीपी गुरुग्राम ने फिरौती के लिए धमकी देने वालों की पहचान करके तुरन्त गिरफ्तार करने के आदेश दिए।’ जिस पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई तथा इस मामले में पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता की फैक्टरी (गढी सांपला, रोहतक) के मैनेजर को भी रुपयों के लिए धमकी दी जाने पर थाना सांपला, रोहतक में भी एक अभियोग अंकित हुआ है। जिस पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस तकनीक व अपनी समझबुझ से शिकायतकर्ता को फोन पर धमकी देने वाले आरोपियों को पता लगाने के लिए प्रयास किए, तो फोन पर धमकी देने वाले आरोपी के फोन की लोकेशन झज्जर की मिली। जिस पर गुरुग्राम पुलिस ने तुरन्त झज्जर पुलिस से सम्पर्क किया गया तो अपराध शाखा-2, झज्जर की पुलिस टीम व गुरुग्राम पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को उसके जुनाईल साथी को हथियार सहित बहादुरगढ, झज्जर से काबू करने में सफलता हासिल की। ’आरोपी की पहचान अन्शू पुत्र अशोक निवासी गाँव खरङ, थाना आसौदा, जिला झज्जर के रुप में हुई।’ यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आरोपी अन्शु शिकायतकर्ता की फैक्ट्री में कर्मचारी था तथा इसकी अपराधिक प्रवृति को देखते हुए कुछ समय पहले ही इसको फैक्ट्री से निकाल दिया था।

छीने गए मोबाईल से ही दी धमकी
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने अपने जुनाईल साथी के साथा गाँव रोहद व दहकोरा से दोे मोबाईल फोन छीने थे तथा इन्ही फोन से रुपयों की फिरौती के लिए शिकायतकर्ता को 14. फरवरी की रात को फोन पर धमकी दी थी तथा उसी दिन शिकायतकर्ता की फैक्टरी में मैनेजर को भी फोन पर धमकी देते हुए उससे रुपयों की मांग की थी। जिस सम्बन्ध में थाना सांपला, रोहतक में भी मामला है। आरोपी अन्शू के खिलाफ पहले भी थाना आसौदा में चोरी, थाना खरखौदा में रुपयों के लिए धमकी देने तथा थाना सांपला में भी फोन पर धमकी देते हुए रुपयों की मांग करने के सम्बन्ध में मामला दर्ज है। आरोपियों के अन्य 02 साथियों को अपराध शाखा खरखौदा, जिला सोनीपत की पुलिस टीम ने शुक्रवार को जिला सोनीपत से काबू किया। यह दोनों ही आरोपी जुनाईल है। काबू किए गए आरोपियों से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

error: Content is protected !!