गुरुग्राम – आज दिनांक 18 फरवरी2022 को तालमेल कमेटी के आह्वान पर 77 वें दिन भी आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन का धरना प्रदर्शन जारी रहा धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान संतोष द्वारा मंच का संचालन जिला सचिव सरस्वती ने किया गया आज के धरने प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भाग लिया और सभी हेल्पर वर्करों ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया सोहना ब्लॉक सचिव सुशील ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार दमनकारी नीतियां अपना रही है जो की स्कीम वर्कर बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे.

आंगनवाड़ी वर्करों के साथ-साथ आशा वर्करों पर एस्मा लगाकर और उन्हें गिरफ्तार कर कर सरकार बहुत गलत कर रही है सरकार के द्वारा आशा वर्करों पर किया गया अत्याचार और उनके द्वारा की गई गिरफ्तारीओं की आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर घोर निंदा करती है जब तक हमारी मांगों का समाधान नहीं हो जाता हमारी हड़ताल जारी रहेगी जिले के वरिष्ठ उपप्रधान शारदा देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण के नारे देती है और दूसरी तरफ बेटियों के खिलाफ दमनकारी नीतियां अपना रही है ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. करनाल के अंदर हमारा जो महापड़ाव चला हुआ है वह जारी है वहां पर हजारों की संख्या में हेल्पर वर्कर मौजूद हैं और कल यानी 19 फरवरी को कैथल पानीपत करनाल सोनीपत यह जिले महापड़ाव में शामिल होगा और आज सभी जिलों के पदाधिकारी वहां पर मौजूद हैं और पूरे हरियाणा के सभी जिलों में से हेल्परवर्कर वहां पर आई हुई हैं जब तक हमारी मांगों का समाधान नहीं होता किसानों की तरह हमारा महापड़ाव जारी रहेगा .

आज के हड़ताल को समर्थन करने पहुंचे सीटू के जिला के सह सचिव एसएलमेजर प्रजापति जनवादी महिला समिति की राज्य के अध्यक्ष उषा सिरोहा वह जिला प्रधान भारती सर्व कर्मचारी संघ के सुरेश नोहरा पटवारी यूनियन हरियाणा के प्रधान मनोज संयुक्तकिसान मोर्चा के प्रधान जयप्रकाश इन सभी ने इस हड़ताल को समर्थन किया जिला उप प्रधान मीना यादव वह सरला सभी ने अपने संबोधन में कहा कि आज की सरकार तानाशाही पर उतरी हुई है हेल्पर वर्कर पर टर्मिनेशन एफ आई आर दर्ज करवा कर सरकार ने यह साबित कर दिया कि यह सरकार महिलाओं के प्रति बिल्कुल सचेत नहीं है यह अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है जिला सचिव सरस्वती ने कहा हरियाणा सरकार झूठा नारा दे रही है की हरियाणा नंबर वन है.

हरियाणा मानदेय में पांचवे नंबर पर है पहले नंबर पर पांडिचेरी राज्य है जहां पर वर्कर हेल्पर परमानेंट है वहां की वर्करों को 28000 और 19000 तमिलनाडु में 17780 और 14 210 तेलंगाना में 13650 और 9100 केरला में 13000 और 8750 पश्चिम बंगाल में 18000 और 12000 इन सभी स्टेट ओ में रिटायरमेंट पर 200000 और एक लाख दिया जा रहा है इसके इलावा 2 हजार की पेंशन भी दी जाती है लेकिन हरियाणा सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है हरियाणा में हर व्यक्ति आय में नंबर वन है लेकिन मानदेय में पांचवें नंबर पर है इतनी महंगाई के अनुसार हरियाणा में बहुत कम मानदेय है आंगनवाड़ी वर्कर हेल्परो ने गगनभेदी नारों के साथ डीसी ऑफिस से सोहना चौक तक अपना प्रदर्शन किया दूसरी तरफ आशा वर्कर्स वह मिड डे मील की वर्कर भी इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुई वर्कर हेल्पर्स अपनी तमाम मांगों को लेकर यह प्रदर्शन कर रही हैं

1वर्कर हेल्पर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन ₹24000 लागू किया जाए 2 2018 में की गई घोषणा को लागू करते हुए महंगाई भत्ते की तमाम के मानदेय में जोड़ कर दी जाए महंगाई भत्ते का एरियर भी तुरंत दिया जाए हेल्पर के पदनाम को बदला जाए 3 विभाग द्वारा विभाग द्वारा फोन व अन्य संसाधन दिए वर्कर्स पर ऑनलाइन काम का दबाव बनाना बंद किया जाए वह इस बारे माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना न की जाए 4 धानमंत्री द्वारा सितंबर 2018 में की गई वर्कर्स में हेल्पर की 1500 एवं 750 सौ रुपए की बढ़ोतरी को एरियर समेत दिया जाए5 आंगनवाड़ी वर्कर्स को 5 लाख वह हेल्पर को ₹300000 रिटायरमेंट लाभ दिया जाए रिटायरमेंट पेंशन लागू की जाए6 आंगनवाड़ी वर्कर से सुपरवाइजर के रूप में50/की पदोन्नति को तुरंत लागू किया जाए7 मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में की गई वर्कर को कुशल व हेल्पर को अर्ध कुशल श्रमिक घोषणा को तुरंत लागू किया जाए8 आंगनवाड़ी केंद्रों का बड़ा किराया ग्रामीण क्षेत्र का 2,000 छोटे तस्वीर शहर का 3000 बड़े शहरों का ₹5000 लागू किया जाए किराया कम देने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए9 आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को विभागीय ट्रेनिंग वह मीटिंग में बुलाने पर ta-da दिया जाए10 आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को दुर्घटना होने पर इलाज का पूरा खर्च वह मृत्यु होने पर अन्य विभागों की तरह ₹300000 का मुआवजा दिया जाए11 वर्कर हेल्पर की वर्दी की राशि बड़े वह साला ना कम से कम 1600 ₹की जाए12 शिक्षा नीति वापिस ओ प्ले वे स्कूल के नाम पर आईसीडीएस का निजीकरण ना किया जाए आईसीडीएस में किसी भी एनजीओ या प्राइवेट संस्था को शामिल करने की अनुमति न दी जाए13 आईसीडीएस मैं खाली पड़े हेल्पर्स वह वर्करों सुपरवाइजर सीडीपीओ व पियो आदि के तमाम पदों को भरा जाए ताकि विभाग के काम का संचालन ठीक प्रकार से हो . 14 वर्कर्स और हेल्पर से आईसीडीएस की छह सेवाएं तथा पांच देशों के अलग कोई कार्य न लिया जाए15 फतेहाबाद कैथल गुरुग्राम जींद सहित अन्य जगह पर आंदोलन के दौरान आंगनवाड़ी कर्मियों पर बनाए गए मुकदमे निरस्त किए जाएं16 सभी वर्कर हेल्पर स्कोर ईएसआई एवं पीएफ के तहत कवर किया जाए वहीं के तुरंत खाते खुले जिला कमेटी के सभी सदस्यों ने मीना निर्मल रानी पूनम बबीता रचना मनोज निशा राजेश रेखा बबीता आदि ने भी अपने विचार रखें

error: Content is protected !!