मानसून से पूर्व जलभराव से निपटने के पुख्ता प्रबंध करने के दिए निर्देश

गुरूग्राम, 17 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ वीरवार को शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया तथा मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निगमायुक्त के साथ चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, अधीक्षक अभियंता विवेक गिल, कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग सहित अन्य अधिकारी शहर का दौरा करने के लिए निकले। टीम ने बालभवन, मेन पंपिंग स्टेशन धनवापुर, सूर्या विहार, अंबेडकर चौक, बसई गांव के आसपास का क्षेत्र, रेलवे लाईन के आसपास का क्षेत्र, उमंग भारद्वाज चौक, सैक्टर-15/31 प्वाईंट, चंदन नगर, शीतला माता रोड़ व लैग-1, 2, 3 का जायजा लिया।

निगमायुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों से कहा कि वे मानसून आने से पूर्व जल निकासी के पुख्ता प्रबंध करने  के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि इसके लिए एस्टीमेट एवं टैंडरिंग की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें तथा समय से पूर्व बरसाती नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!