जिला सचिव सरस्वती ने कहा हरियाणा सरकार झूठा नारा दे रही है की हरियाणा नंबर वन है हरियाणा मानदेय में पांचवे नंबर पर है पहले नंबर पर पांडिचेरी राज्य है जहां पर वर्कर हेल्पर परमानेंट है वहां की वर्करों को 28000 और 19000 तमिलनाडु में 17780 और 14 210 तेलंगाना में 13650 और 9100 केरला में 13000 और 8750 पश्चिम बंगाल में 18000 और 12000 इन सभी स्टेट ओ में रिटायरमेंट पर 200000 और एक लाख दिया जा रहा है इसके इलावा 2 हजार की पेंशन भी दी जाती है

गुरुग्राम – आज दिनांक 17-02-2022 को तालमेल कमेटी के आह्वान पर 76 वें दिन भी आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन का धरना प्रदर्शन जारी रहा धरने की अध्यक्षता जिला उपप्रधान मीना यादव द्वारा मंच का संचालन जिला सचिव सरस्वती ने किया गया आज के धरने प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भाग लिया और सभी हेल्पर वर्करों ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया 15 फरवरी से 5 मार्च तक के आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल बढ़ा दी गई है और उसका नोटिस पूरी जिला कमेटी ने अपनी हड़ताल का नोटिस पी ओ मैडम के द्वारा दिया गया सोहना ब्लॉक सचिव सुशील ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार दमनकारी नीतियां अपना रही है जो की स्कीम वर्कर बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे

आंगनवाड़ी वर्करों के साथ-साथ आशा वर्करों पर एस्मा लगाकर और उन्हें गिरफ्तार कर कर सरकार बहुत गलत कर रही है सरकार के द्वारा आशा वर्करों पर किया गया अत्याचार और उनके द्वारा की गई गिरफ्तारी ओं की आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर घोर निंदा करती है आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर की यूनियन को 18 फरवरी को वार्ता के लिए बुलाया है जब तक हमारी मांगों का समाधान नहीं हो जाता हमारी हड़ताल जारी रहेगी जिले के वरिष्ठ उपप्रधान शारदा देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण के नारे देती है और दूसरी तरफ बेटियों के खिलाफ दमनकारी नीतियां अपना रही है ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.

करनाल के अंदर हमारा जो महापड़ाव चला हुआ है वह जारी है वहां पर हजारों की संख्या में हेल्पर वर्कर मौजूद हैं और कल यानी 18 फरवरी को सिरसा करनाल सोनीपत यह जिले महापड़ाव में शामिल होगा और आज सभी जिलों के पदाधिकारी वहां पर मौजूद हैं और पूरे हरियाणा के सभी जिलों में से हेल्परवर्कर वहां पर आई हुई हैं जब तक हमारी मांगों का समाधान नहीं होता किसानों की तरह हमारा महापड़ाव जारी रहेगा आज के हड़ताल को समर्थन करने पहुंचे सीटू के जिला के सह सचिव एसएलमेजर प्रजापति जनवादी महिला समिति की राज्य के अध्यक्ष उषा सिरोहा आशा वर्कर्स यूनियन की उप प्रधान पूनम मिड डे मील यूनियन के जिला प्रधान मूर्ति सभी ने अपने संबोधन में कहा कि आज की सरकार तानाशाही पर उतरी हुई है हेल्पर वर्कर पर टर्मिनेशन एफ आई आर दर्ज करवा कर सरकार ने यह साबित कर दिया कि यह सरकार महिलाओं के प्रति बिल्कुल सचेत नहीं है यह अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है.

जिला सचिव सरस्वती ने कहाहरियाणा सरकार झूठा नारा दे रही है की हरियाणा नंबर वन है हरियाणा मानदेय में पांचवे नंबर पर है पहले नंबर पर पांडिचेरी राज्य है जहां पर वर्कर हेल्पर परमानेंट है वहां की वर्करों को 28000 और 19000 तमिलनाडु में 17780 और 14 210 तेलंगाना में 13650 और 9100 केरला में 13000 और 8750 पश्चिम बंगाल में 18000 और 12000 इन सभी स्टेट ओ में रिटायरमेंट पर 200000 और एक लाख दिया जा रहा है इसके इलावा 2 हजार की पेंशन भी दी जाती है लेकिन हरियाणा सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है हरियाणा में हर व्यक्ति आय में नंबर वन है लेकिन मानदेय में पांचवें नंबर पर है इतनी महंगाई के अनुसार हरियाणा में बहुत कम मानदेय है इस हड़ताल को संबोधित जिले की आम वर्करों ने भी किया सुमन निर्मल रचना बबीता गीता निशा आदि

error: Content is protected !!