– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-5 में नागरिकों के सहयोग से आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

गुरूग्राम, 17 फरवरी। संत गुरू रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 13 फरवरी से शुरू किए गए मेगा स्वच्छता अभियान के तहत वीरवार को सैक्टर-5 में नागरिकों के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों ने स्वच्छता बनाए रखने वाले स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया तथा उनके कार्यों की सराहना की।

यहां आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को गीला, सूखा व घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग करने तथा हमेशा कचरा गाड़ी में या डस्टबिन में अलग-अलग कचरा डालने के लिए प्रेरित किया गया। मेगा स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए प्रत्येक वार्ड की जिम्मेदारी सफाई निरीक्षकों को सौंपी गई है। नागरिकों की सहभागिता से अभियान का संचालन किया जा रहा है तथा स्वच्छता सैनिकों को व्यक्तिगत स्वच्छता भी सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में स्थानीय निवासी राहुल सहित वार्ड के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्वच्छता सैनिकों का फूलमालाओं से सम्मान किया। नागरिकों ने वार्ड में स्वच्छता को सुनिश्चित करने में भागीदारी देने की शपथ भी ली।

error: Content is protected !!