हांसी । मनमोहन शर्मा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया । इसकी सूचना उन्होने आदमपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है । उन्होने थाना में दी गई शिकायत में कहां कि कुलदीप बिश्नोई विधायक हल्का आदमपुर निवासी दुकान नं. 107 नई अनाज मण्डी, मण्डी आदमपुर तहसील आदमपुर जिला हिसार का रहने वाला हुँ । दिनांक 15 फरवरी .2022 को मैं किसी काम के लिए अपने घर मकान न. 135 गोल्फ लिंकस लौधी रोङ नजदीक खान मार्केट नई दिल्ली मौजुद थे ,कि समय करीब सुबह 07.29 बजे मेरे व्हटसअप नम्बर 97295-97029 पर एक मोबाईल नं० + 48 699530112 से दो करोड़ रूपये की फिरौती मांगी गई हैं व मेरे पास मोबाईल नम्बर + 30421092378 से बार-बार व्हटसअप कॉल आ रही है और अपराधी के मोबाईल नम्बर + 48 699530112 के द्वारा बार-बार मैसेज आ रहे है । अपराधी द्वारा मेरे व्हटसअप पर जो मैसेज व कॉल आये हैं उनकी कॉपी इस शिकायत पत्र के साथ सलंग्न की गई हैं । व्हटसअप मैसेज पर मुझे व मेरे परिवार को फिरौती की राशि समय पर ना दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई हैं । अतः जनाब से प्रार्थना है कि उपरोक्त मो० नं0 +48699530 112 की जांच की जाए तथा दोषी का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही करके मेरी व मेरे परिवार की जान माल की रक्षा की जाये । आपकी बङी मेहरबानी होगी । Post navigation पत्रकारों को सकात्मक खबरे के साथ आम आदमी की बात को प्रखुमता से उठाए : चेयरमैन पद्मश्री सरदार जगजीत सिंह दर्दी संत महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र को बनाएं और मजबूत : राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा