आज के सोशल मीडिया के दौर में पत्रकार के समझ नई चुनौतिया आई मगर प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का महत्व अलग ही है : चेयरमैन पदमश्री सरदार जगत सिंह पंजाबियों में ने अपनी मेहनत वह अपने बलबूते पर कमाया पूरे विश्व में नाम सांसद परनीत कौर रोजाना चढ़ीदीकला ,भारतदेश हमारा व चढ़ीदीकला टाईम टीवी के मुख्य सम्पादक जगजीत सिंह दर्दी को पद्मश्री अर्वाड़ केन्द्र सरकार द्वारा दिए जाने पर उन्हे दी बधाई । हांसी । मनमोहन शर्मा 9 वाँ पत्रकार सम्मेलन में पंजाब ,हरियाणा चण्डीगढ़ व दिल्ली के पत्रकार भाईचारा सम्मेलन में हुए । इस मौके पर वक्ताओं ने स्वः सतबीर सिंह दर्दी को श्रद्वा के सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे संस्थान की तरक्की व समाजसेवा कार्य में अग्रणी रहते थें । छोटी उम्र ने उन्होने नाम कमाया । समारोह की अध्यक्षता जगजीत सिंह दर्दी ने की । कार्यक्रम की शुरुआत डाक्टर इन्द्रजीत दर्दी ने शब्दगायन करते हुए एक औकार धन गुरु नानक तेरे आने सरबत का भला ।मंच संचालन करते हुए डाक्टर हरजिन्द्र सिंह वालिया ने कहा कि प्रदेश पंजाब में इस समय चुनाव का मौहाल है । लोगों को पांच वर्ष के लिए सरकार चुनना है । उन्होने कहां कि पार्टी के नेताओं से आंगामी सरकार के विजन के जबाव सवाल जनता से करने का समय आ गया । शिक्षा क्षेत्र में शिक्षका , स्वास्थ्य क्षेत्र में क्लीनिक खोलने का दावा तो नेता कर रहे है । डाक्टर व नर्स स्टाफ कहां से आएगें । 438 लोगों पर एक नर्स आ रही हैं । उन्हे 12 -15 घन्टे तक काम करना पड़ता है । नहरे पानी का विजन ,पानी को कैसे बचाया जाए । जम्मू कश्मीर में पंजाबी शिक्षकों कई वर्षों से वेतन नही मिल रहा है । हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उप चेयरमैन गुरूविदर सिंह ने कहा कि चढ़ीदी कला टाईम टीवी व समाचार समुह के मुख्य सम्पादक जगजीत सिंह दर्दी को पदमश्री अर्वाड़ केन्द्र सरकार द्वारा दिए जाने पर उन्हे लरव लरव बधाई दी । उन्होने कहा कि प्रदेश में कुछ वर्ष पहले पत्रिका में पंजाबी में लिखने वाले लोग बाहर के होते थे मगर अब सुधार हो गया ।श्री गुरुनानक के सन्देश में आपस में हर बिरदारी को भाईचारा का सन्देश दिया है । उन्होने लोगों से कहां कि वे अपने बच्चों को पंजाबी भाषा को पढ़ाए । पंजाबी के लोगों ने देश _ विदेश अपनी मेहनत के बदौलत कमाया है । उन्होने हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल सरकार ने राज्यस्तर गुरुनानक पर्व मनाया है । खट्टर सरकार ने यमुनानगर जिले के गांव भगवान पूरा में लौहगढ़ में कार्यक्रम किया जिसमें 35 हजार संगत ने हिस्सा लिया । उन्होने बताया कि 24 फरवरी को पंचकूला में हिन्दी भाषा में लौहगढ़ पुस्तक का विमोचन के अलावा 2013 से 2015 तक पंजाबी साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा । उन्होने लोगों से कहा कि हरियाणा में स्कूल ,कालेज व विश्व विद्यालय में पंजाबी भाषा के सेमिनार ,कवि सम्मेलन आयोजित करवा सकते है । डाक्टर हरजिन्द्रपाल सिंह वालिया ने कहां कि आज के समय पत्रकारिता में काफी बदलाव आ गया । आज का पत्रकार मोबाइल से सोशल मीडिया ,फोटो व विडियों का लाइव कर देते है । इस समय तो सभी जनलिस्ट बन गए । इसकों देखते प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कार्य करने की अधिक जिम्मेदारी होगी । किसान आन्दोलन में सोशल मीडिया ने अहम रोल अदा किया । उन्होने कहां कि पत्रकारों सकात्मम खबरे के साथ नकात्मक से बचना चाहिए । पूर्व जिला सूचना व सम्पर्क के अधिकारी सरदार उजागर सिंह ने फोटोगाफर व स्टेनोगाफर के नामों को लेकर उनके कामों की चर्चा की । भाजपा नेता संजय टड़न ने कहां कि रवबर समाज के हित में होनी चाहिए । चढ़ीदी कला टीवी चैनल व अखबार को सबसे ज्यादा लोग लाइक करते है । उन्होने कहा मां – वाप को नही भूलना चाहिए । सांसद परनीत कौर ने कहा कि पंजाबियों ने पूरे विश्व में अपना काम कमाया है। खेल में पंजाबी सबसे आगे है । पंजाब प्रदेश पहले एक नवंर पर था मगर अब आर्थिक स्थिति अच्छी नही है । कर्जा कम करने के लिए हमें केन्द्र सरकार की मदद की जरूरत है । उन्होने कहा कि पटियाला में हर धर्म के लोग मिलजुल प्रेम से रहते है । मेरे विजन में विकास में शिक्षा का अंहम भूमिका है । चढ़ीदीकला टाईम टीवी व समाचार समुह के मुख्य सम्पादक श्री जगजीत सिंह दर्दी ने पत्रकारों से कहा कि समाज की सेवा करने में पीछे नही रहे । उन्होने बताया कि आज के समय पत्रकारिता में तेजी से परिवर्तन आया है । उन्होने कहां कि ईमानदारी से पत्रकार को काम करना चाहिए । उन्होने कहा कि आम आदमी की बात आप लिखते है मन खुश रहता है वे उन्हे आशीर्वाद देते है । आज में इस बदौलत गुरूनानक के बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज सेवा कर रहा हूँ । समारोह में आए मेहमानों व पत्रकारों को शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया । इस अवसर पर वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह दर्दी , ,अमृतपाल सिंह ,चैनल हैड साहिब सिंह ,हरियाणा समाचार पत्र के सम्पादक व निर्देशक डाक्टर के . के . सन्धु , पीसी क्रीवा संदीप रोहिल्ला यशपाल का ज्ञान मनमोहन शर्मा सुबह सिंह मोर गुलजार सिंह परमजीत कौर राजरानी मोनिका , सोनिया , जोगिन्द्र ,आजाद सिंह ,राजकमल ,ललित राजपूत ,सुदेश गोयल के अलावा विभिन्न राजनीति दलों नेता हांसी से आए भाजपा नेता प्रो० मनदीप मलिक के गणमान्य लोग मौजूद थें । पत्रकार सम्मेलन के दूसरे सत्र में पंजाब विजन कार्यक्रम में काग्रेस ,अकालीदल व आम आदमी पार्टी के नेताओं को बुलाया तो था मगर वे वे नही आए । क्योकि प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा । Post navigation काग्रेस पार्टी आम आदमी की है, भाजपा अपनी जहरीली बातों से लोगों को भड़काकर बांटने की कोशिश करती है : कुमारी सैलजा कुलदीप बिश्नोई से 2 करोड़ रंगदारी मामले की शिकायत थाना आदमपुर में दर्ज करवाई