सोहना बाबू सिंगला भाजपा के राज में अधिकारियों की लापरवाही के चलते मोहल्ले में रहने वाले लोग काफी सालों से सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं विभाग को समय-समय पर शिकायत देने के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान आज तक भी नहीं कराया गया है केवल आश्वासन ही दिया जाता है जिसके कारण मोहल्ले में रहने वाले लगभग एक दर्जन लोग विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते परेशान व दुखी हो रहे हैं आपको बता दें कि वार्ड नंबर 18 मोहल्ला केचर वाड़ा में रहने वाले लोगों को सीवर लाइन की सुविधा ना होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सीवर लाइन ना होने के कारण लोगों का शौच नाली में बहता है जिसके कारण आने जाने वाले गली मोहल्ले आने जाने वाले लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है मोहल्ले में रहने वाले प्रताप सिंह फौजी राजू तोमर चंदन तोमर लवली तोमर व समाजसेवी मोनू तोमर आदि लोगों का कहना है कि गली में सीवर लाइन ना होने के कारण मोहल्ले में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. नई सीवर लाइन बिछाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को लिखित रूप में समय-समय पर शिकायत भी दे चुके हैं लेकिन विभाग में बैठे कर्मचारी अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान करना उचित नहीं समझते है जिसका खामियाजा मोहल्ले में रहने वाले लोगों को उठाना पढ़ रहा है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी का कहना है कि बिजली पानी सीवर लाइन लोगों की मूलभूत सुविधा है जिसे विभाग के अधिकारियों को तुरंत करना चाहिए लेकिन जन स्वास्थ विभाग में बैठे अधिकारी लोगों की दी गई शिकायत के प्रति गंभीर ना होकर रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है लोग अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान व दुखी हो रहे हैं उपरोक्त गणमान्य लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे अधिकारी व कर्मचारियों की शिकायत को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी डिप्टी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जन स्वास्थ्य विभाग के मंत्री एवं जिला उपायुक्त गुरुग्राम तथा प्रतिनिधि करने वाले विधायक संजय सिंह से लिखित रूप में एक शिकायत देने का काम करेंगे जिससे सरकार को मालूम हो सके की विभाग के अधिकारी लोगों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देते हैं ऐसा होने से सरकार की छवि पर सवालिया निशान लगने लगते हैं जबकि समस्या का समाधान कराना विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है वही जनसभा विभाग के कनिष्ठ अभियंता राम कुमार का कहना है कि लोगों की समस्या का समाधान जल्द ही करा दिया जाएगा अब यह देखना होगा कि लोगों की समस्या का समाधान कराने में अधिकारी कितना समय लगाते हैं या खानापूर्ति करके रह जाते हैं Post navigation अमृत योजना पर उठाए सवाल केन्द्र सरकार के विकास के दावें एक के बाद एक झूठे साबित होते जा रहे : अशोक बुवानीवाला ट्रॉला चालक ने लापरवाही के चलते दुकान में मारी जोरदार टक्कर 2 मंजिला इमारत गिरी लाखों का नुकसान….