आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन  धरना प्रदर्शन 64वें दिन में प्रवेश

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला किया दहन

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

10 फरवरी,आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन  अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर दिए जा रहे धरना प्रदर्शन को आज 64वें दिन में प्रवेश कर गया। आज स्थानीय कोर्ट काम्लेक्स में दिए जा रहे धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान सुनिता रामबास द्वारा की गई। संचालन जिला सचिव अनिल श्योराण ने किया। धरना स्थल पर पहुंचे रणधीर कूंगड ने पूर्ण समर्थन प्रदान किया।

 कोर्ट काम्पलेक्स में नारेबाजी के साथ जुलूस विरोध करते हुए जिला प्रधान सुनिता रामाबास की अगुवाई मे नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रोज गार्डन पहुंचा।

यहां सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के पुतले का दहन विरोध स्वरूप किया गया। इस दौरान जिला प्रधान सुनिता रामबास ने कहा कि अपने आप को साधु संन्यासी प्रवृति का कहने वाले, हर महिला को उसका हक देने व उसके साथ अन्याय न होने देने की बात प्रत्येक मंच पर कहने वाले मुख्यमंत्री को आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर के साथ हो रहा अन्याय नहीं दिखाया दे रहा है। उन्होंने ने कहा कि दो माह से अधिक भरीसर्दी-बरसात में घर परिवार व सेवा को त्याग कर साथी सड़क पर है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

 जिला प्रधान ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी व सरकार हैल्पर व वर्करों के घरों पर पहुंच कर डयूटी ज्वाईनिंग करने का दबाव बना रहे हैं, जिसे किसी सूरत में सहन नही किया जाएगा। इस मानसिक दबाव में अगर किसी साथी के साथ अप्रिय होता है, तो उसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग, प्रशासन व सरकार की होगी। इस अवसर पर रामौतारी झोझू कलां, सुनिता, श्लेश छपार, उषा सांजरवास, संदीप रानीला, संतोष ढाणी खूबी, चंद्रकला अटेला, इंद्रा रामलवास, सुनिता फतेहगढ, ममता दाढी बाणा आदि थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!