– प्रशासन तक आम जनता की पहुंच आसान करने और जन सामान्य की समस्याओं का जल्द निवारण करने के लिए बनाई जाएगी व्यवस्था
– विभिन्न ऐजेंसियों को साथ लेकर की जाएंगी शहर की समस्याएं दूर
– सरकारी कार्यालयों में पब्लिक डिलिंग को बनाया जाएगा सरल
– नवनियुक्त डीसी ने कहा कि गुरूग्राम उनके लिए नया नहीं, यहां पहले एमएनसी में कर चुके हैं काम

गुरूग्राम, 10 फरवरी। गुरूग्राम के नवनियुक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि लोगों को बेहतर जन सुविधाएं व सेवाएं देने और लोगांे की समस्याओं का निवारण जल्द करने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। प्र्रशासन तक आम जनता की पहुंच आसान हो, इस दिशा में काम किया जाएगा। इसके साथ ही गुरूग्राम जिला में सभी सरकारी कार्यालयों में पब्लिक डिलिंग को सरल व सुगम बनाने पर फोकस रहेगा।        

वे आज गुरूग्राम मंे उपायुक्त का पदभार संभालने उपरांत लघु सचिवालय स्थित सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ रूबरू हो रहे थे। श्री निशांत कुमार यादव 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और शैक्षिक योग्यता में उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की है। इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने 2010-11 में गुरूग्राम में मल्टी नेशनल कंपनी में सेवाएं दी हैं। आईएएस में चयनित होने के बाद वे सोनीपत में एसडीएम, करनाल में एडीसी व  म्युनिसीपल कमीशनर पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे हरियाणा लोकसेवा आयोग के सचिव भी रह चुके हैं। 31 वर्षीय निशंात कुमार यादव गुरूग्राम में आने से पहले करनाल के उपायुक्त के पद पर तैनात थे।       

गुरूग्राम में वीरवार को उपायुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए श्री निशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरूग्राम हरियाणा का ही नहीं देशभर का महत्वपूर्ण शहर है, यहां पर नियुक्ति होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम उनके लिए नया नहीं है, वे पहले भी गुरूग्राम में एमएनसी में काम कर चुके हैं और उस दौरान साधारण व्यक्ति के तौर पर जो उनका अनुभव रहा, जो समस्याएं देखी, अब हालांकि उनमें से कुछ समस्याएं हल हो चुकी हैं और जो रहती हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में टैªफिक जाम की समस्या को दूर किया जाएगा और क्नेक्टिविटी में सुधार करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि आम आदमी को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कठिनाई ना हो। इसके अलावा, लोगों की समस्याएं समझकर उनकी ग्रीवेंस रिड्रैसल करना और पब्लिक सर्विस डिलिवरी मंे सुधार करने पर बल दिया जाएगा। सरकारी कार्यालयों में आम लोगों के कामों को सरल व सुगम बनाया जाएगा। गुरूग्राम शहर के अलग-अलग हिस्सों में खेल सुविधाएं सृजित की जाएंगी।       

जलभराव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में नवनियुक्त उपायुक्त ने कहा कि बरसात के दिनों में गुरूग्राम में मुख्य मार्गों पर पानी भरने से समस्या खड़ी हो जाती है। यहां पर नगर निगम, जीएमडीए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में आदि विभिन्न ऐजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल रहे, इस दिशा में काम किया जाएगा। पिछले वर्षों में जिन स्थानो पर जलभराव रहा है, उन जगहों पर यह समस्या इस बार ना हो, इसके लिए अभी से समय रहते काम किया जाएगा।       

कोरोना काल में बिना एनओसी के रजिस्ट्री होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में निशांत कुमार यादव ने कहा कि शहर का विकास योजनाबद्ध तरीके से हो और कहीं भी अनाधिकृत कॉलोनियां विकसित ना हों, इसीलिए सैक्शन-7 लागू किया गया है। यह नियम लागू होने के बाद नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग से एनओसी लेकर ही जमीन अथवा प्लॉट की रजिस्ट्री होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस नियम को लेकर गुरूग्राम और करनाल, दो मण्डलों की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है। उसमें नियम  की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि तहसीलों में रजिस्ट्री नियमानुसार एनओसी लेकर ही की जाएं।       

धारा 134ए के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूलों मंे दाखिला दिलवाने के संबंध मंे पूछे गए सवाल के जवाब मंे श्री यादव ने कहा कि यह समस्या आज उनके संज्ञान में आई है। उन्हें कुछ परिवार ज्ञापन देकर गए हैं कि गुरूग्राम के कुछ स्कूल उनके बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि तत्कालीन उपायुक्त डा. यश गर्ग ने इसके लिए एक कमेटी बनाई थी। उस कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी स्कूल नियम का उल्लंघन ना करें।       

गुरूग्राम में वायु प्रदूषण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए एनजीटी तथा अन्य सैंट्रल ऐजेंसियांे व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करवाया जाएगा और प्रदूषण नियंत्रित करने के उपाय किए जाएंगे।

error: Content is protected !!