हरियाणा राज्य के राजकीय व अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय व संस्कृत गुरूकुल एवं हरियाणा राज्य में स्थित सीबीएसई/सीआईएससीई व अन्य बोर्डों से स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय 8वीं कक्षा (संस्कृत  गुरूकुल के संदर्भ में ‘प्रथमा ‘) वार्षिक परीक्षा मार्च -2022 हेतु परीक्षा शुल्क की तिथियां की निर्धारित -बोर्ड अध्यक्ष

भिवानी, 09 फरवरी, 2022 :   हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राजकीय व अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय व संस्कृत गुरूकुल एवं हरियाणा राज्य में स्थित सीबीएसई/सीआईएससीई एवं अन्य बोर्ड से स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए 8वीं कक्षा (संस्कृत गुरूकुल के संदर्भ में ‘प्रथमा ‘) में अध्ययनरत छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न के साथ परीक्षा शुल्क भी 08 फरवरी, 2022 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक https://school.bseh.net पर ऑनलाइन भर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष श्री वी.पी. यादव एवं सचिव   श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहाँ संयुक्त रूप से बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई थी। अब विद्यालयों की कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए एनरोलमेंट आवेदन के साथ-साथ परीक्षा शुल्क भी लेने का निर्णय लिया गया है, सभी विद्यालय मुखिया बिना विलम्ब शुल्क के  20 फरवरी, 2022 तक परीक्षा शुल्क भरना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए परीक्षा शुल्क एक बार में (एकमुश्त) ऑनलाइन भरा जाना है। उन्होंने आगे बताया कि मिडल परीक्षा हेतु  विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के लिए 450/- रूपये प्रति छात्र परीक्षा शुल्क जमा करवाया जाना है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि एनरोलमेंट शुल्क व परीक्षा शुल्क के लिए एक्सिस (Axis)/आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के साथ-साथ आईडीबीआई(IDBI) द्वारा गेट्वे पेमैंट के माध्यम से भरा जाना हैं।

उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय अपने विद्यार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न फार्म शुल्क सहित व परीक्षा शुल्क निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन जमा करवाना सुनिश्चित करें। इस बाबत विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ऑनलाईन परीक्षा शुल्क भरते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु ई-मेल- [email protected] पर भी मेल भेजी जा सकती हैं।

error: Content is protected !!