डीसी अमित खत्री के विदेश जाने पर डा यश गर्ग बने गुरूग्राम के डीसी.6 जनवरी 2021 को डा यश गर्ग ने गुरूग्राम डीसी का पदभार संभाला भारत सारथी गुरूग्राम। सीएम सिटी करनाल के डीसी निशांत कुमार यादव का तबादला गुरूग्राम के डीसी के तौर पर किया गया है। निशांत कुमार यादव के स्थान पर सिरसा के डीसी अनीश यादव करनाल के नए डीसी होंगे। गौर तलब है कि हरियाणा कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी यश गर्ग को 6 जनवरी 2021 को गुरुग्राम का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया। वह डीसी अमित खत्री की जगह गुरूग्राम के डीसी बनाये गए थे।, अमित खत्री अमेरिका में एक कोर्स करने के लिए अक्टूबर 2022 तक अध्ययन अवकाश पर गए हैं। डा गर्ग को फरीदाबाद नगर निगम (एमसीएफ) के आयुक्त के पद से मुक्त कर दिया गया और उन्होंने गुरुग्राम में कार्यभार संभाला। डा गर्ग ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है और दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में काम किया था। 2009 में संघ लोक सेवा आयोग में उन्हें छठा स्थान मिला था। डा गर्ग ने 2019 में सोनल गोयल की जगह एमसीएफ का कार्यभार संभाला, जिन्हें गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। एमसीएफ से पहले, डा गर्ग को हरियाणा सरकार के साथ उद्योग और वाणिज्य के निदेशक और विशेष सचिव, और नागरिक उड्डयन के सलाहकार और विशेष सचिव के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। उन्होंने 2018 में रोहतक के डिप्टी कमिश्नर और 2017 में रेवाड़ी के रूप में भी काम किया। गर्ग को 2017 से पहले कुरुक्षेत्र और जींद में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर और सीईओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। बता दें कि करनाल के डीसी निशांत कुमार यादव का जन्म मई 1990 में अलवर जिले के बहरोड़ में हुआ था। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से कैमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की और वर्ष 2013 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में ज्वॉइन किया था। उन्होंने करीब 1 वर्ष 5 महीने एसडीएम सोनीपत, इतना ही समय एडीसी करनाल, करीब 1 वर्ष तक एचपीएससी में सचिव, उसके उपरांत नगर आयुक्त करनाल तथा करीब 2 वर्ष 1 महीने से उपायुक्त करनाल तथा सीईओ करनाल स्मार्ट सिटी का कार्यभार संभाला। करनाल में डीसी के तौर पर उनकी सेवाएं हमेशा स्मरणीय रहेंगी। करनाल के डीसी के पद से निशांत कुमार यादव को गुरूग्राम के डीसी की जिम्मेदारी सौपी गई है। Post navigation पत्नी का हत्यारा व बेटी को घायल करने वाला पुलिस ने दबोचा अतिरिक्त निगमायुक्त व संयुक्त आयुक्त ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा