दौंगडा अहीर में निशुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व योग उपचार चिकित्सा शिविर आयोजित

आयुर्वेद न केवल एक चिकित्सा विज्ञान है अपितु जीवन दर्शन है :डा. अजीत सिंह

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल, 5 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर आयुष विभाग की ओर से आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौंगडा अहीर में जिला स्तरीय निशुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व योग उपचार चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.अजीत सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच होशियार सिंह ने जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अजीत सिंह ने बताया कि आज अनेक रोग ऐसे पैदा हो रहे हैं जिनके लिए हमारी जीवनशैली जिम्मेदार है। ऐसे में हम आयुर्वेद में बताए गज दिनचर्या व ऋतुचर्या को अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रातः ब्राह्म मुहूर्त में उठना, व्यायाम, योग, आसन प्राणयाम, भोजन करने के सही तरीके आदि को अपनाने से शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद न केवल एक चिकित्सा विज्ञान है अपितु जीवन दर्शन है। हमें अपने बदलते परिवेश में जिले में आयुष पद्धति को ओर अधिक सुदृढ़ बनाते हुए समय-समय पर आमजन के लिए इसी प्रकार के आयोजन विभाग द्वारा किए जाते रहते हैं। आमजन को इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। शिविर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उपस्थित आमजन को औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। 

शिविर में  जड़ी-बूटी के पौधों की प्रदर्शनी लगाकर स्थानीय औषधीय पौधों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कैम्प के नोडल अधिकारी डा. अनिल यादव, डा. भूपेन्द्र कुमार, डा. अशोक कुमार, डा. नितिन कुमार, डा. सुमन कुमारी, डा. मिनाक्षी, डा. सहदेव, डा. इंदु बाला, डा. रमेश, डा. अंकित, डा. नेहा, डा. उर्मिला, डा. कनिका, कार्यकारी प्राचार्य पवन जागंड़ा, पूर्व प्राचार्य बिरेन्द्र सिंह, विजयपाल, जसवन्त सिंह थानेदार के अलावा आयुष विभाग से आयुष फार्मासिस्ट आजाद सिंह, विनोद कुमार, शक्ति सिंह, विजय सिंह, शमशेर, ललित कुमार, सन्दीप कुमार, भूपेन्द्र, अशोक महान, राकेश कुमार व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!