हांसी । मनमोहन शर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र के पिता एवं आरएसएस के पूर्व प्रांत संघचालक मेजर करतार सिंह का शनिवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि लगभग 88 वर्षीय मेजर करतार सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार 6 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव माइयड़ में किया जाएगा। उनके आकस्मिक निधन पर आरएसएस, भाजपा व अन्य संगठनों और समाजसेवियों ने शोक जताया है। नगर निकाय मंत्री डा: कमल गुप्ता , हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ,विधायक विनोद भयाणा ,भाजपा नेता अशोक कनोजिया ,एडवोकेट धर्मवीर रेतरिया ,राजेन्द्र गर्ग एडवोकेट ,प्रवीण बंसल ,कमलेश गर्ग ,नरेश खरड़िया ,प्रेम वर्मा , जगदीश भाटिया , अशोक सैनी ,प्रवीण पोपली ,विरेन्द्र वर्मा ,भूनेश एलावादी ,मदन मोहन सेटी ,आरएसएस हरिश मनोचा ,रोहित ,विजयपाल ,डाक्टर अमित यादव ,शिवशंकर के अलावा गणमान्य लोगों ने उन्हे श्रदा के सुमन अर्पित किए । निकाय मंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेश गोयल ने भी शोक जताया । Post navigation मजदूर नेता कामरेड़ राम किशन भाटला नही रहे, राजनीति, सामाजिक,धार्मिक व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए गांव मय्यड में पूर्व प्रांत संघचालक मेजर करतार सिंह का हुआ अंतिम संस्कार