प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, गृह मंत्री, कृषि मंत्री, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री, डिप्टी स्पीकर सहित बड़ी संख्या में आरएसएस व भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

हांसी ( मायड़ ) 6 फरवरी। मनमोहन शर्मा

भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह (वीर चक्र) के पिता व आरएसएस के पूर्व प्रांत संघचालक मेजर करतार सिंह का रविवार को उनके पैतृक गांव मय्यड़ में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड, गृह मंत्री अनिल विज, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्य सभा सांसद डीपी वत्स सहित बड़ी संख्या में आरएसएस, भाजपा, विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मेजर करतार सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गुरुकुल आर्य नगर द्वारा बौद्धिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

नगर निकाय मंत्री डाक्टर कमल गुप्ता जब भाजपा प्रदेश ओमप्रकाश धनखड़ ,प्रदेश के गृह मंत्री व हेल्थ मंत्री अनिल विज व हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गगवा सीमेन्ट के बेंच पर बैठे थे । इसी दौरान हिसार के विधायक व नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता आए तो पास में बैठी भाजपा महिलाए वर्कर उठी तो डाक्टर ने उन्हे बैठने को कहां । इसी दौरान ओम प्रकाश धनखड़ ने तपाक से बोले डाक्टर कमल गुप्ता नौजवान है । वे मुस्काने लगें ।

गौरतलब है कि 88 वर्षीय मेजर करतार सिंह पिछले कई दिनों से बीमार थे और शनिवार को उनका स्वर्गवास हो गया था। भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने 32 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। वर्ष 1962 में चीन तथा 1965 व 1971 में पाक के साथ हुए युद्घों में उनकी अहम भूमिका थी। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वे आरएसएस में रहकर समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में लगे रहे।

श्मसान भूमि के कुछ दूरी पर बैठी महिलाए हरियाणवी भजन व गीत से मेजर करतार सिंह को याद कर रही थी । लोगों ने जमकर भारत माता की जय ,मेजर करतार सिंह जिन्दाबाद व जब तक सूरज चान्द रहेगा मेजर करतार सिंह आपका नाम रहेगा ।

मेजर करतार सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वीसी बीआर कंबोज, डीआईजी बलवान सिंह राणा, मेयर गौतम सरदाना, सिनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, हांसी के विधायक विनोद भयाना, गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला, पूर्व आईजी व पूर्व विधायक शेरसिंह, 42 आमर्ड से कैप्टन ऋषभ, सरोज सिहाग, प्रवीन पोपली, वेद नारंग, श्रीनिवास गोयल, कर्ण सिंह राणोलिया, संजीव रेवड़ी, राजेंद्र सपड़ा, कृष्ण बिश्नोई, देवेंद्र शर्मा देव, धर्मवीर रतेरिया, नरेश सिंगल, सुरेश गोयल धूप वाला, दीन दयाल गोरखपूरिया, लोकेश, सुरेंद्र पूनिया, रणधीर धीरू, पवन शर्मा, सुरेंद्र पाल, भीमसेन अग्रवाल, अधिवक्ता लाल बहादूर खोवा, हेमराज, अनिल, पुरुषोत्तम, प्रताप मलिक, विजय नागपाल, भिवानी जिले के भाजपा अध्यक्ष शंकर धूपड़, फतेहाबाद के भाजपा अध्यक्ष बलदेव सिंह गरोहा, आरएसएस की तरफ से सीताराम ब्यास, पवन जिंदल, सुरेंद्र पाल, कमल सराफ, श्रीकिशन सिंगल, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, एसडीएम अश्वीर नैन ,जगदीश भाटिया ,प्रेम वर्मा ,अशोक कोनजिया ,अशोक ढालिया ,अशोक सैनी ,विजय देपल ,साहिल भयाणा ने श्रद्घांजलि अर्पित की।

हिसार प्रैस क्लब व हरियाणा पत्रकार संघ प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश के उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा तथा समस्त मय्यड ग्रामवासियों द्वारा भी मेजर करतार सिंह को श्रद्घासुमन अर्पित किए गए। 

दाहसंस्कार के समय एक कार श्मशान घाट के पास पानी के नाले में गिर गई । उसे तुरन्त पुलिस प्रशासन क्रेन से बाहर निकाली ।

हांसी से हिसार तक हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे ।

error: Content is protected !!