हांसी ,4 फरवरी । मनमोहन शर्मा जन प्रिय मजदूर नेता कामरेड़ राम किशन 72 वर्षीय भाटला में निधन हो गया । वे पिछलें कई सालों से गम्भीर बिमारी से ग्रस्त थें ।दाह संस्कार के मौके क्षेत्र के गणमान्य राजनीति धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे गरीब आदमी की आवाज को हमेशा बुलंद करते थे । वे मजदूर ,किसान ,दुकानदाराँ के अलावा आम आदमी के लिए उन्होने के लिए सर्धष किया । भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें । कामरेड़ को राज्यसभा के सदस्य डीपी वत्स , कामरेड़ एडवोकेट रिरवी राम , सीटू नेता कामरेड सतवीर सिंह , शकुंतला जाखड़ , काग्रेस नेता राजेश कासनिया प्रदीप बांडाहेड़ी , गणेश , दिनेश सुरेश ,सुरेश शर्मा ,भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता ,सतीश अरोड़ा , कमल नागपल , सुनील दत्त मित्तल , रवि बंगा ,सत्यनारायण गोयल , जितेंद्र वशिष्ठ आदि गणमान्य लोगों ने कहा कि ऐसा नेता को खो दिया । वे हमेशा गरीब लोगों की आवाज सरकार व प्रशासन तक पहुँचाते थें । कामरेड़ ने हांसी हल्के से तीन विधानसभा चुनाव लड़े मगर वे सफल नही हो सके मगर उन्होने कभी पीछे मुड़कर नही देखा । 1977 में जनता लहर के समय वे कालेज से एमए शिक्षा के बाद वामपंथी विचारों से प्रभावित होकर पहला चुनाव लड़ा ।हांसी में हैफड़ कताई मिल में मजदूरों की लड़ाई के लिए एक युनियन उनके नेतृत्व में बनी । बाद में अरिवल भारतीय किसान यूनियन व सीटू में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रहे । कामरेड़ रामकिशन ने अपने पैतृत्क गांव भाटला के सर्वसम्मति से सरंपच भी रहे । Post navigation हांसी में गुप्त नवरात्र पर सिद्धि पीठ मां कात्यायनी र्मान्दर में भक्तों ने 101 ज्योत प्रज्जलित की आरएसएस के पूर्व प्रांत संघचालक मेजर करतार सिंह का निधन ,दाहसंस्कार रविवार को हिसार में