हांसी ,4 फरवरी । मनमोहन शर्मा

जन प्रिय मजदूर नेता कामरेड़ राम किशन 72 वर्षीय भाटला में निधन हो गया । वे पिछलें कई सालों से गम्भीर बिमारी से ग्रस्त थें ।
दाह संस्कार के मौके क्षेत्र के गणमान्य राजनीति धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे गरीब आदमी की आवाज को हमेशा बुलंद करते थे । वे मजदूर ,किसान ,दुकानदाराँ के अलावा आम आदमी के लिए उन्होने के लिए सर्धष किया । भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।

कामरेड़ को राज्यसभा के सदस्य डीपी वत्स , कामरेड़ एडवोकेट रिरवी राम , सीटू नेता कामरेड सतवीर सिंह , शकुंतला जाखड़ ,

काग्रेस नेता राजेश कासनिया प्रदीप बांडाहेड़ी , गणेश , दिनेश सुरेश ,सुरेश शर्मा ,भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता ,सतीश अरोड़ा , कमल नागपल , सुनील दत्त मित्तल , रवि बंगा ,सत्यनारायण गोयल , जितेंद्र वशिष्ठ आदि गणमान्य लोगों ने कहा कि ऐसा नेता को खो दिया । वे हमेशा गरीब लोगों की आवाज सरकार व प्रशासन तक पहुँचाते थें ।

कामरेड़ ने हांसी हल्के से तीन विधानसभा चुनाव लड़े मगर वे सफल नही हो सके मगर उन्होने कभी पीछे मुड़कर नही देखा । 1977 में जनता लहर के समय वे कालेज से एमए शिक्षा के बाद वामपंथी विचारों से प्रभावित होकर पहला चुनाव लड़ा ।
हांसी में हैफड़ कताई मिल में मजदूरों की लड़ाई के लिए एक युनियन उनके नेतृत्व में बनी । बाद में अरिवल भारतीय किसान यूनियन व सीटू में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रहे ।

कामरेड़ रामकिशन ने अपने पैतृत्क गांव भाटला के सर्वसम्मति से सरंपच भी रहे ।

error: Content is protected !!