हांसी में गुप्त नवरात्र पर सिद्धि पीठ मां कात्यायनी र्मान्दर में भक्तों ने 101 ज्योत प्रज्जलित की

हांसी । मनमोहन शर्मा

हांसी शहर में प्राचीन सिद्धि पीठ संस्था श्री ब्रह्मयज्ञशाला व धर्मशाला में स्थित मां कात्यायनी र्मान्दर में गुप्त नवरात्र महोत्सव कलश व ज्योत प्रज्जलित समारोह शुभ मुर्हत में प्रारभ हुआ ।

सैकड़ों भक्तों ने नवरात्र की पूजा अर्चना करके मां से परिवार व समाज में शांति व सुखी की प्रार्थना करते हुए ज्योत लगाई । कुछ युवकों व युवतियों के अभिभावकों ने बच्चों की शादी व घेरलु विवाद न हों ।

संस्था के प्रधान एडवोकेट विपिन शर्मा ने बताया है कि जब से मां कात्यायनी र्मान्दर का निर्माण हुआ है तब से नवरात्र महोत्सव मनाया जा रहा । करोना महामारी के चलते समारोह में श्रद्धालु को दो गज की दूरी व मास्क है जरुरी का सन्देश दिया । इस बार 101 भक्तों ने मां के दरबार ज्योत प्रज्जलित की है ।

इस अवसर अजय कम्बरी , विष्णु शर्मा ,रामकिशोर गर्ग ,मनमोहन शर्मा उर्फ मोनू ,विकास कोशिष्क ,दीपक भारद्वाज , शिव कुमार गर्ग मुकेश बंसल डॉ योगेश चोपड़ा रामनिवास लोहिया संजय भारद्वाज नानूराम ठेकेदार धनेश दिनेश लेखाकार के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थें ।

उल्लेखनीय है कि इस संस्था के संस्थापक जाने माने ज्योतिविद् व एडवोकेट पंडित स्व : दीपचन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन करीब एक किले भूमि पर यज्ञशाला व र्मान्दर में हवन , रुद्राभिषेक दुर्गासप्तती व जाप विद्वान ब्राह्मणों से यजमानों के कराए जाते हैं I इस भूमि पर भक्तों द्वारा किए गई अनुष्ठान हर मनोकामना पूरी होती है ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!