सोहना बाबू सिंगला सोहना कस्बे में सीएम फ्लाइंग उड़नदस्ता टीम ने अवैध पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस का जखीरा बरामद किए जाने में कामयाबी हासिल की है। उक्त अवैध कारोबार एक ढाबे में संचालित किया जा रहा था। टीम ने मौके से एक हजार लीटर डीजल, 400 लीटर पेट्रोल व 23 रसोई गैस के सिलेंडर जब्त किए हैं। आरोपी ढाबा मालिक मौके से फरार हो गया। उक्त ढाबा इसी अवैध कार्य के लिए प्रयुक्त होता था। वहीं उक्त मामले में टैंकर चालक, परिचालक व एक हैल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने टीम की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। उक्त घटना से लोगों में हड़कम्प व्याप्त है। लोग फ्लाइंग टीम की कार्यवाही को लेकर सकते में हैं। सोहना कस्बे में गुरुवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सीएम फ्लाइंग दस्ता प्रातः 10 बजे सोहना-बल्लभगढ़ मोड़ पर स्थित एक ढाबे पर पहुँच गया। उक्त ढाबा काफी दिनों से बन्द पड़ा हुआ था। जिसमें अवैध रूप से पेट्रोल, डीजल, गैस आदि की कालाबाजारी होती थी। ढाबे को आरोपी गोदाम के रूप में प्रयोग करता था। जिसको ऊदाका निवासी कृष्ण उपयोग करता था। जो टैंकरों से कम कीमत पर पेट्रोल व डीजल खरीदकर ज्यादा रेटों पर बेच कर मुनाफा कमाता था। जिसकी खबर मिलने पर सीएम उड़नदस्ता टीम ने गुरुवार सवेरे निर्धारित स्थान पर पहुंचकर छापेमारी करनी शुरू कर दी। फ्लाइंग के पहुँचने पर आस पास के लोग घटना स्थल पर जुटने आरम्भ हो गए। टीम को देखकर आरोपी ढाबा संचालक मौके से भाग निकला। उक्त टीम का नेतृत्व डीएसपी इंदरजीत सिंह कर रहे थे। टीम ने मौके पर पहुँचकर भारत पेट्रोलियम के टैंकर से डीजल निकालते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल कर ली है। दस्ते ने कार्यवाही के दौरान 1000 लीटर डीजल, 400 लीटर पेट्रोल व 23 गैस सिलेंडर को बरामद कर लिया है। इसके अलावा आरोपी टैंकर चालक जाहिद निवासी भरतपुर, परिचालक वकील निवासी खोल थाना फ़िरोजपुरझिरका, हैल्पर यूसुफ निवासी संचौली को गिरफ्तार कर लिया है। क्या कहते हैं थाना प्रभारी – सोहना थाना प्रभारी उमेश कुमार बताते हैं कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ते में शामिल एसआई समय सिंह की शिकायत पर आरोपी कृष्ण के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। Post navigation अग्रवाल वैश्य समाज छात्र इकाई की कार्यकारिणी का गठन 12 सब डिवीजन को निजी हाथों में सौंपने के प्रयासों के खिलाफ बिजली कर्मियों ने चीफ इंजीनियर के खिलाफ किया आंदोलन