गुरुग्राम। आज दिनांक 3 फरवरी 2022 , आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल58 वे दिन में जारी रही आज की हड़ताल की अध्यक्षता शारदा देवी ने की वह मंच का संचालन मीना यादव ने किया. आंगनवाड़ी व हेल्पर वर्कर कड़ाके की ठंड और बारिश की फुहार के अंदर डीसी कार्यालय गुरुग्राम पर धरना जारी रहा. सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्पर, कार्यकर्ता, सहायिका धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ नारे लगाकर गर्जी आज की हड़ताल को समर्थन करने पहुंचे सीटू जिला के अध्यक्ष कंवर लाल यादव जनवादी महिला समिति कि कि राज्य अध्यक्ष उषा सरोहा ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि 8 दिसंबर से लगातार चल रही हमारी हड़ताल को देखकर हरियाणा सरकार बौखलाई हरियाणा सरकार दमन का रास्ता अपना कर वर्करों को डराने का असफल प्रयास कर रही है दमनकारी नीतियों की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अपने किए हुए समझौते एवं घोषणाओं को लागू करने की बजाय, आंदोलनकारियों पर दबाव बनाने के लिए मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और नेतृत्व कारी वर्करों को निशाना बनाकर वर्करों पर प्रेशर बनाने का असफल प्रयास किया जा रहा है सरकार जितना दमन करेगी आंदोलन उतना तीव्र होता जाएगा और मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। सीटू नेता कंवर लाल यादव ने बोलते हुए कहा है कि सरकार हठधर्मिता एवं दमन का रास्ता छोड़कर, बातचीत के माध्यम से आंगनवाड़ी वर्करों की समस्याओं का समाधान करें आंगनवाड़ी वर्कर की 19 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार तुरंत निर्णय लेते हुए, प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा अनुसार 15 सो रुपए वर्कर एवं ₹750 हेल्पर के खाते में 2018 से डाले जाएं ,सभी आंगनवाड़ी वर्करों हेल्परो को न्यूनतम वेतन के दायरे में लाते हुए न्यूनतम वेतन दिया जाए और छठे महीने आने वाले महंगाई के आंकड़ों को वेतन में जोड़ कर दिया जाए, पोशन ट्रैकर बंद किया जाए, वर्कर से सुपरवाइजर की प्रमोशन पर लगाएगी शर्त वापस ली जाए, रिटायरमेंट बेनिफिट दिए जाएं,, ईएसआई पीएफ लागू किया जाए सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए, वर्दी व सेंटर का किराया बढ़ाया जाए आदि 19 सूत्री मांगों पर मानवीय आधार पर बातचीत करते हुए समाधान किया जाए. आज के कार्यक्रम मैं कांग्रेस पार्टी के नेता कमल वीर सिंह यादव ने धरना स्थल पर आकर आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर की मांगों का समर्थन करते हुए की विधानसभा में हमारी पार्टी आपकी मांगों को पूरे जोर-शोर से उठाएगी उन्होंने कहा आज की सरकार हिटलर शाही और तानाशाही पर डटी हुई है यह है एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाती है हकीकत में इस सरकार ने महिलाओं का सम्मान करने की बजाय इन पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करवा रही है इसकी इस सरकार के हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं सरकार को जो सरकार ने इनकी मांगों की घोषणा कर रखी है उन घोषणाओं को तुरंत लागू करना चाहिए लोकतंत्र में सबको अपनी आवाज उठाने का हक है लेकिन यह सरकार मजदूर किसान कर्मचारी विरोधी है पूनम मीना शारदा गीता पपीता निर्मल मीनाक्षी रानी बबीता सभी ने अपने अपने विचार रखें. Post navigation … कमाल, वाहन साईलेन्सर चोरी में भी लगाया गजब का दिमाग उदबोधन सुनते कम निष्ठा अधिक दिखाते दिखी भाजपा कार्यकारिणी : माईकल सैनी