गुरुग्राम कार्यालय पहुँच भाजपा आला कमान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था वाले उदबोधन को सामूहिक रूप से एकत्र होकर सुना परन्तु जो नजारा तश्वीरें बयां कर रही थी उसमें किसी भी नेता के चेहरे पर खुशी प्रतीत नहीं हो रही थी कारण गुरुग्राम विधायक जी की अनूपस्तिथी तो रही नहीं होगी चूँकि उनके बगैर तो अनेकों बार मंत्री , मुख्यमंत्री बैठकें (दौरे ) आयोजन कर चुके हैं फिर इसकी वजह कहीं सभागार में बैठे प्रदेशस्तरीय नेताओं का आपसी मनमुटाव तो नहीं ? खैर….

बात करते है प्रधानमंत्री जी के उदबोधन की जिसे सुनने के लिए मास्क हटाना पड़ा सभी को क्योंकि चेहरे भी तो दिखाने थे मोदी जी को और सभी को अपनी-अपनी निष्ठा भी तो दिखानी थी वरना डिजिटल ताई निर्मला सीतारमन जी का डिजिटल बजट समझने के लिए इन्हें मास्क हटाना पड़ा हो ऐसा संभव नहीं लगता और यह भी नहीं लगता कि इन्हें आत्मनिर्भर बजट समझ ही नहीं आया हो ऑनलाइन इसलिए सामूहिक तौर पर एकत्र होकर समझना पड़ा हो चूंकि उससे पहले भी मुख्यमंत्री सहित प्रदेशाध्यक्ष व अन्य नेताओं के बजट पर बयान जारी हो चुके हों ? ……

तरविंदर सैनी ( माईकल ) आम आदमी पार्टी नेता गुरुग्राम अनुसार भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ,एमएल खट्टर ,ओपी धनखड़ जी सहित तमाम नेता उदबोधन सुनने से कहीं अधिक अपनी-अपनी निष्ठा दर्शाने के लिए ही मौजूद रहे होंगें फिर चाहें अखबारों और चैनलों पर एकजुटता का भाव दिखाने के लिए मन-मारकर ही उपस्थिति दर्ज क्यों न करनी पड़ी हो ।

error: Content is protected !!