युवा एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर की स्वयंसेवको भेंटवार्ता. गणतंत्र दिवस परेड शिविर के समापन समारोह का आयोजन फतह सिंह उजालागुरूग्राम। जवाहर लाल नेहरू खेल स्टेडियम , के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर के समापन कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर केंद्रीय खेल व युवा मंत्री ( भारत सरकार ) अनुराग ठाकुर , खेल व युवा राज्य मंत्री निशीत प्रमाणिक , सचिव श्रीमती उषा शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य अधिकारियों ने शिविर में भाग लेने वाले स्वमसेवकों से चाय चर्चा के दौरान मुलाकात की। दिल्ली निदेशालय से कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ललिता गौर ने निदेशालय के अंतर्गत आये सभी राज्यों के स्वमसेवकों का परिचय करवाया एवं शिविर के दौरान उनके कार्यों की रिपोर्ट दी । पटौदी क्षेत्र के गांव मिलकपुर निवासी और मीरपुर यूनिवर्सिटी रेवाड़ी हरियाणा से आये योगेश कुमार ने कहा की सभी स्वयं सेवकों का लक्ष्य है समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर नए भारत का निर्माण करना । जम्मू से कामाक्षी ने शिविर से होने वाले व्यक्तिगत उपलब्धियों की चर्चा की व लद्दाख से सोनम ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से भिन्न होते हुए भी स्वमसेवकों ने इस शिविर में एक भारत श्रेष्ठ भारत को प्रदर्शित किया है । मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी स्वमसेवकों के कार्यों को सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की । ज्ञात रहे की हरियाणा प्रान्त से 6 स्वमसेवकों , योगेश , कपिल , सुनील, गरिमा , सुनीता व रुचिका ने , दिल्ली से विनायक एवं शीतल दास ने, लद्दाख से सोनम व स्टैंज़िन , जम्मू से कामाक्षी , आरिफ , पारु एवं सुमित व गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर -9 , गुरुग्राम ने एक महीने तक चले इस शिविर में सराहनीय रूप से भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया । कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर सत्यमन्यु यादव एवं स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम अधिकारी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। Post navigation आम बजट में कर्मचारियों को झुनझुना: कुलदीप जांघू 2022 बजट आम आदमी के लिए बहुत निराशाजनक- डॉ सारिका वर्मा