आम जनता व मजदूरवर्ग की कोई वैल्यू नहीं समझी गई फतह सिंह उजाला गुरुग्राम। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में 2022 का आम बजट पेश किया। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते श्रमिक नेता कुलदीप जांघू ने कहा सरकार ने बजट में सिर्फ कॉरपोरेट घराने को राहत दी है, कॉरपोरेट टैक्स में 18 प्रतिशत से हटाकर 15 प्रतिशत किया व कॉरपोरेट सरचार्ज को 12 प्रतिशत से हटाकर 7 प्रतिशत किया। वरिष्ठ श्रमिक नेता कुलदीप जांघू ने कहा कि सरकार ने आम जनता को कोई राहत नहीं दी, नौकरी करने वालों के आयकर कोई छूट नहीं दी। उन्होंने कहा आम जनता व कर्मचारी विरोधी सरकार ने साफ तौर पर दर्शा दिया है कि उनकी नजर में आम जनता व मजदूरवर्ग की कोई वैल्यू नहीं है, सिर्फ उधोगपतियों के बारें में सरकार कार्य करेगी। ये बहुत ही निंदनीय है, सरकार ने ये कदम वापस लेना चाहिए और कर्मचारियों को राहत देनी चाहिए। सरकार ने कम से कम 5 लाख तक आय वाले कर्मचारियों को आयकर से मुक्त करना चाहिए। छोटे, मंझोले उद्योगों, बुनकरों आदि को कोई राहत नहीं दी। जबकि राजनीतिक दलों की आय व उनपर टैक्स लगाने का कोई काम नहीं किया। कर्मचारियों को झुनझुना थम दिया। मजदूर, कर्मचारी, छोटे-छोटे दुकानदार, बुनकर, छोटे उद्योग व आम जनता सरकार का पुरजोर विरोध करती है, इसके लिए आंदोलन करेंगे। Post navigation आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट: कैप्टन अजय कुरीतियों को दूर कर नए भारत का निर्माण करेंगे