के.के. राव पुलिस आयुक्त ने 25 हजार व प्रथम श्रेणी प्रशंसा-पत्र दिये. उमेश ने समझबूझ से काम लेते हुए आरोपियों को थाने पहुँचाया था फतह सिंह उजालागुरूग्राम। नवजात बच्चे चोरी करके बेचने वाले गैंग को काबू करने में अहम भूमिका निभाने वाले बहादुर व समझदार टैक्सी चालक उमेश लोहिया को के.के. राव पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा 25 हजार रुपये व प्रथम श्रेणी प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया।’ उमेश लोहिया की टैक्सी में चोरी करके बेचने के लिए निकले थे आरोपी, किन्तु टैक्सी चालक ने बड़ी समझबूझ से काम लेते हुए आरोपियों को थाने पहुँचा दिया था।’ के.के. राव पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों, चौकियों, विशेष पुलिस टीमों सहित यातायात पुलिस टीमों को वसं, नइमत व लोकल टैक्सी व ऑटो रिक्शा चालकों के साथ समय-समय पर मीटिंग करके उन्हें सवारी बैठाकर अपने आंख, नाक व कान खुले रखते हुए उनकी गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखने व किसी भी प्रकार से कुछ भी संदिग्ध होने का आभास होने पर पुलिस को तुरंत सूचना देने के लिए अवगत कराने के दिशा-निर्देश पर व आदेश जारी किए गए थे। जिनकी पालना गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा की जाती रही। पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा चलाई गई विशेष मुहिम के तहत ओला-उबेर व अन्य लोकल टैक्सी चालकों को को सवारी बैठाने के बाद उन पर नजर रखने व कोई संदिग्ध होने की सूचना पुलिस को देने के परिणामस्वरूप 8 जनवरी को पुलिस थाना डी.एल.एफ. फेस-3, गुरुग्राम में टैक्सी चालक उमेश लौहिया पुत्र बिशम्बर निवासी नाथूपुर, गुरुग्राम ने नवजात बच्चे चोरी करके बच्चों को बेचने वाले गिरोह के सदस्यों के बारे में अवगत कराते हुए शिकायत दी थी।’ जिस पर बच्चा चोरी गिरोह के आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार अभियोग अंकित करके आरोपियों को काबू किया गया व अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को के.के. राव पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा टैक्सी चालक उमेश लौहिया पुत्र बिशम्बर निवासी नाथूपुर, गुरुग्राम को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए उन्हें 25 हजार रुपयों का चौक व प्रथम श्रेणी प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने उमेश लोहिया को उनके द्वारा की किए गए उपरोक्त कार्य के लिए उन्हें बधाई दी और उनके स्वस्थ व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी हैं। Post navigation विपक्षी पार्टियों भी आंदोलनरत आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स के निशाने पर मोबाइल झपटने के दो शातिर मास्टर मांइड दबोचे