नारनौल ,मेहन्द्रगढ़ ,दादरी ,कलानौर ,रोहतक ,जीद ,सफीदों व इस्माईलाबाद के क्षेत्र लोगों को होगा फायदाग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के कार्य में केन्द्रिय नितिन गड़गरी का निर्माण कार्य में फोकस रहा हांसी ,30 जनवरी । मनमोहन शर्मा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे व नारनौल से अंबाला और इसे ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस वे भी बोलते हैं यह एनएच 152 से जा रहा है इसलिए इसे 152d भी बोलते हैं यह इस्माइलाबाद से लगभग 5 से 10 किलोमीटर की दूरी से स्टार्ट हो रहा है कैथल चंडीगढ़ रोड पर और इसका दूसरा छोर नारनौल में जाकर खत्म हो रहा है नारनौल से यह जयपुर रोड पर पनियाला गांव के पास जोड़ा गया है और वही से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने की कवायद है इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाले लोगों को बहुत अच्छी सुविधा प्राप्त होगी. इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस में में खास बात यह है कि यह टाउन सिटी शहर से बाहर बनाया हुआ है खेतों में से बनाया हुआ है इसका लगभग काम पूरा हो चुका है और यह इस साल इस साल ही चालू होने की संभावना है इस में चढ़ने के लिए व उतरने के लिए आपको टोल से ही एंट्री एग्जिट करनी पड़ेगी जोकि टोल मेन रोड पर बनाए गए हैं इसका मेंट एंट्री टोल नारनौल में वह कैथल में बनाया गया है यह 227 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे है दोनों साइड 3 लेन है पेड़ पौधों में ग्रीन पर बहुत अच्छे से जोड़ दिया गया है इसकी कुल अनुमानित लागत 5000 करोड़ है यह नारनौल महेंद्रगढ़ कनीना दादरी कलानौर भिवानी मैम रोहतक सफीदों जींद कैथल के लोगों को सीधा फायदा पहुंचाएगा वह रोजगार के अवसर पैदा करेगा और इंडस्ट्री लगने लगने में भी आसानी रहेगी । ग्रीन फील्ड नारनौंल से अम्बाला मार्ग हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्युत चौटाला 2020 में शुभ आरभ्भ किया था । केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अथक प्रयासों से विकास जोरों से चल रहा है । Post navigation सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को नर्सरी कक्षा से खोला जाए – रविन्द्र अत्री यूपी में भाजपा सरकार ने खीरी में किसानों की नृशंस हत्या व यूवाओं पर भांजी लाठियां : कुमारी शैलजा