हांसी ,30 जनवरी मनमोहन शर्मा 

हांसी प्राईवेट स्कूल संघ के स्कूल संचालकगण ने स्कूलों को खोलने हेतु राजबीर वर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया। संरक्षक तेलु राम रामायण वाला ने स्कूलों को नर्सरी से खोलने की मांग की ओर बताया कि कोरोना अब नाममात्र रह गया है। सुनील मदान ने कहा कि आनलाईन शिक्षा में बच्चे अपना मानसिक, बौद्धिक संतुलन खो चुके है। राजबीर मिगलानी ने अपने सम्बोधन में कहा अगर सरकार स्कूलों को नही खोलती है तो हम सब मिलकर स्कूलों को खोलेंगे। अन्यथा बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा जाएगा। संघ के प्रधान रविन्द्र अत्री ने अस्थाई स्कूलों को एक वर्ष का समय दिए जाने पर हरियाणा सरकार के विधायक मन्त्रीगण सांसद का आभार व्यक्त किया और हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया।

प्रधान ने अवगत कराया कि अनेक स्थानों पर स्कूलों को खुलवाने के लिए ग्राम पंचायतों का दौरान शुरू हो चुका है। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को नर्सरी कक्षा से खोलना चाहिए ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके। वर्ड बैंक, रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर स्कूल खोलने के मांग कर चुके है। एम्स के चीफ ने रिपोर्ट दी है कि स्कूलों को बन्द करने का कोई औचित्य नही है। सभी स्कूल संचालकगण ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए मांग की है कि स्कूलों की शीघ्र पूर्ण रूप से खोला जाए।  प्रधान ने बताया कि शहरी क्षेत्र के स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल 4 जनवरी को मुख्यमन्त्री हरियाणा के नाम स्कूलों को खोलने के लिए उपमण्डल अधिकारी हांसी को मांत्र पत्र देंगे।

 इस दौरान संरक्षक तेलु राम रामायण वाला, प्रधान रविन्द्र अत्री, संदीप सांपला, मनोज कुमार, तिलक राज मेहन्दीरता, कुलदीप कुमार, रामअवतार सिंह, सतीश वर्मा, देवेन्द्र रावल, सतीश कुमार, सुनील मदान, उमेश तनेजा, राजीव मिगलानी, राजबीर वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!