आखिर कब तक सरकार आंगनवाड़ी वर्कर हेल्परओं का शोषण करेगी,

गुरुग्राम। आज दिनांक 28-1-2022 को तालमेल कमेटी के आह्वान पर आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की ताला बंद हड़ताल का धरना प्रदर्शन 51 वें दिन भी जारी रहा आज के धरने की अध्यक्षता जिला उपप्रधान शारदा देवी की गई वह मंच का संचालन जिला सचिव सरस्वती ने किया गया.

आज के इस धरने प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में हेल्पर वर्कर ने भाग लिया और साथ में उनके परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया किसी के साथ बच्चे किसी के साथ उनके पति व किसी के साथ उनकी सास दादी सास आई हुई थी जिला सचिव ने सरस्वती ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस प्रदर्शन मे जो बच्चों और परिवार को साथ लेकर आने का मकसद यह था कि आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर सरकार को दिखाना चाहती हैं कि वह इस आंदोलन में अकेली नहीं है उनका परिवार भी उनके साथ है सरकार जो रणनीति और दमनकारी नीतियां अपना रही है उससे वर्कर हेल्पर और उनका पूरा परिवार सड़क पर उतरने के लिए मजबूर है हम यह पूछना चाहते हैं सरकार से आखिर कब तक सरकार आंगनवाड़ी वर्कर हेल्परओं का शोषण करेगी कब तक उनका हक छीन कर खाती रहेगी जब मोदी सरकार ने सितंबर 2018 में आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर को जगमग दिवाली मनाने का आश्वासन दिया था वह एक तोहफे के रुप में 1500रुपए वर्कर को और 750 हेल्पर को दिए थे जब हर राज्य में वह मोदी जी का तोहफा दिया जा रहा है तो फिर हरियाणा के अंदर खट्टर सरकार यह तोहफा क्यों नहीं दे रही.

सरस्वती ने कहा कि हमारी सरकार से यही अपील है कि हम कुछ नई मांग नहीं कर रहे हैं जो केंद्र सरकार द्वारा हमारा बकाया पैसा है आपके पास वह हमें लौटा दिया जाए व जो दमनकारी नीतियां वर्करों की सेवाएं को बर्खास्त करके अपनाई जा रही है वह बंद कर दी जाएं सभी वर्कर हेल्पर को ड्यूटी पर वापस लिया जाए और जो मुकदमे सरकार द्वारा विभाग द्वारा दर्ज करवाए गए हैं झूठे मुकदमे उनको वापस लिया जाए इस हड़ताल को समर्थन करने पहुंचे सर्व कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान सुरेश नोहरा एसकेएस के जिला सचिव रामनिवास ठाकरान जिला के citu के अध्यक्ष कवर लाल यादव जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष उषा सरोहा उन्होंने अपने संबोधन में कहा की आंगनवाड़ी वर्कर की सेवा से बर्खास्त किया गया है हम सरकार से यह कहना चाहते हैं कि आंदोलन में तो सभी हेल्पर वर्कर हैं सभी को बर्खास्त करें सरकार अगर जेल में डालना है तो सभी को जेल में डालें लेकिन हमारी मांगों का निपटारा करें हम लोग गलत नहीं लड़ रहे हैं अपने हक के लिए लड़ रहे हैं और अपना हक मांगना कोई जुर्म नहीं होता इसीलिए सरकार को हमें सजा देने का कोई हक नहीं है हम सभी बहने एक हैं और एक ही रहेंगे 52000 हेल्पर वर्कर आंदोलन में है सरकार को देखना चाहिए समझना चाहिए कि यह भी किसी की बेटी है.

सरकार जो यह नारा लगाती है ना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अरे सरकार को यह नारा बदल देना चाहिए कि बेटी बचाओ और सड़कों पर बैठाओ आज के इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में हेल्पर वर्करों ने भाग लिया और कल यानी कि 29 जनवरी को हर गांव के अंदर खट्टर सरकार के पुतले का दहन किया जाएगा जिले के सभी ब्लॉकों के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखें सुशील सरला सरिता मीना यादव रुचि मीनाक्षी पूनम बबीता रानी कमलेश पपीता सुरेश कुमार प्रिंस लक्ष्मी देवी आदि जारीकर्ता जिला सचिव सरस्वती आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन 1442 संबंधितसीटू वह सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा

error: Content is protected !!