-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को दी जानकारी
-राव इंद्रजीत ङ्क्षसह की ओर से रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य डा. डीपी गोयल को भेजा गया पत्र

गुरुग्राम। रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य डा. डीपी गोयल द्वारा हिमालय क्वीन ट्रेन का गुरुग्राम-रेवाड़ी ट्रेन रूट पर फर्रूखनगर तक विस्तार की मांग पर अब कार्यवाही शुरू हो गई है। इस पत्र पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को अगवत कराया गया है। साथ ही केंद्रीय सांख्यिकी कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्य मंत्री की ओर से डा. डीपी गोयल के नाम पत्र भेजकर इस मामले में कार्यवाही की सूचना दी है।

दिल्ली सराय रोहिल्ला से चंडीगढ़ (कालका जी) तक संचालित की जा रही है हिमालय क्वीन एक्सप्रेस ट्रेन के फर्रूखनगर में ठहराव को लेकर रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य डा. डीपी गोयल ने प्रयास किए थे। उन्होंने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दादाराव दानवे, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सांसद अरविंद शर्मा, सांसद धर्मबीर सिंह, सांसद सुनीता दुगगल, सांसद रमेश कौशिक, सांसद संजय भाटिया, सांसद नायब सिंह सैनी, सांसद रतनलाल कटारिया को व्यक्तिगत मुलाकात करके व ई-मेल के माध्यम से पत्र प्रेषित किए थे।  

डा. गोयल के अनुसार उन्होंने हिमालय क्वीन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-14095/96 का गुरुग्राम के फर्रूखनगर तक विस्तार की बात कही थी। इस ट्रेन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र गुरुग्राम से सीधे जुड़े जाएंगे। यहां आने-जाने में लोगों को सहूलियत होगी। जेडआरयूसीसी सदस्य होने के नाते उन्होंने गुहार लगाई कि दिल्ली सराय रोहिल्ला जंक्शन से कालकाजी तक जाने वाली हिमालय क्वीन एक्सप्रेस ट्रेन का फर्रूखनगर तक विस्तार करें। फर्रूखनगर से यह ट्रेन संचालित होगी तो लोगों को और अधिक सहूलियत होगी। डा. डीपी गोयल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह का आभार जताया है। साथ ही उम्मीद जताई कि जल्द ही इस ट्रेन का विस्तार फर्रूखनगर तक होने पर यात्रियों को सुविधा मिल जाएगी।

error: Content is protected !!