गुरुग्राम। यहां पटेल नगर में सनराइज पब्लिक स्कूल की ओर से कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से पटेल नगर में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया। इस शिविर में 15 से 17 उम्र और 18 से अधिक उम्र के 145 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।

शिविर में अतिथि के रूप में पटेल नगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीपचंद चौधरी, बीजेपी नेत्री ज्योति सिंह, निर्मला, नरेश जेडी, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, समाजसेविका आशा गोयल उपस्थित रहे। आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने इस शिविर के लिए कैनविन फाउंडेशन व सनराइज स्कूल का आभार जताया। गगन गोयल एवं आशा गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार के साथ हम सबके प्रयासों से अब अंकुश लगता जा रहा है। कोरोना काफी कम हो रहा है। अब जिले में नए मरीजों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या आ रहा है। यह भी हम सबके प्रयासों से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म ना समझें। कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सबका साथ जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय की गई उम्र के सदस्य कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने में पीछे ना रहें। जगह-जगह पर शिविर लगाकर वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है। सभी जिम्मेदार नागरिक बनकर वैक्सीन लगवाकर खुद को कोरोना से सुरक्षित करें।

error: Content is protected !!