गुडगांव 27 जनवरी 2022 – आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन हरियाणा 1442 रजिस्टर्ड सीटू सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की हड़ताल 51 वे दिन में प्रवेश कर गई आज की हड़ताल की अध्यक्षता सोहना की ब्लॉक सचिव सुशील की अध्यक्षता में की गई मंच संचालन जिला की सह सचिव रानी ने किया रोज की तरह सैकड़ों की संख्या में वर्कर हेल्पर डीसी ऑफिस इकट्ठी हुई पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार आज सभी ने काली चुन्नी काले झंडे लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ खूब जमकर नारेबाजी वह काला दिवस मनाया. आज की हड़ताल को समर्थन करने पहुंचे सीटू के जिला के सचिव एसएल मेजर प्रजापति व आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की जिला की उप प्रधान मीना यादव ने सभी वर्कर हेल्पर को संबोधित करते हुए कहा के हरियाणा सरकार ने 2018 में विधानसभा में खड़ा होकर यह घोषणा की थी कि वर्कर हेल्पर को कुशल व अर्ध कुशल की श्रेणी में रखा जाएगा लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी यह मांग लागू नहीं की गई है उधर मोदी सरकार ने भी 19 सितंबर 2018 को अपनी मन की बात में घोषणा की थी कि अबकी बार वर्कर हेल्पर को दिवाली का तोहफा दिया जाएगा जोकि वर्कर के मानदेय में 1500 हेल्पर के मानदेय में 750 की बढ़ोतरी की जाएगी 3 साल बाद भी यह तोहफा वर्कर हेल्पर को नहीं दिया गया सरकार से वार्ता पांच दौर की हो चुकी लेकिन जो सरकार ने हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार ने जो घोषणा की थी उन्हीं को ही लागू करने में आनाकानी कर रहे हैं वर्कर्स और हेल्पर्स में इन मांगों को लेकर बहुत बड़ा आक्रोश है और सरकार से अपनी मांगों के बारे में जिले के सभी विधायकों को अवगत कराया गया है लेकिन सरकार तानाशाही पर डटी हुई है हम यह कहना चाहते हैं सरकार जल्द से जल्द इनकी मांगों का समाधान करें अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस हड़ताल में सभी कर्मचारी यूनियन ने आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर की हड़ताल को समर्थन देने के लिए सड़कों पर उतरेंगे चंचल वीरमरुचिका सरोज मीणा रानी सुशील सीमा कमलेश आदि ने भी अपने विचार रखे Post navigation गुरुग्राम जिला में 12 मार्च को किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्य राजेश मित्तल सम्मानित