रेवाड़ी, 26 जनवरी – आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा जिला कमिटी रेवाड़ी सम्बन्धित केंद्रीय श्रमिक संगठन ए आई यू टी यू सी के एक प्रतिनिधिमंडल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री हरियाणा सरकार श्रीमती कमलेश ढ़ांडा को आंगनवाड़ी कर्मियों की मांगों पर रेवाड़ी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ज्ञापन दिया।

प्रतिनिधिमण्डल में ए आई यू टी यू सी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, यूनियन प्रधान तारा देवी, सचिव कृष्णा देवी, नेत्री सुमन, सुमित्रा, निर्मला, मुकेश जी की मंत्री जी से बातचीत चल रही थी।

मंत्री महोदया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने आप की बात मान ली थी 29 दिसंबर को। जब इस पर हमने अपनी बात रखनी शुरू की तो लगा कि मंत्री महोदया हमें सुनते हुये हमारे तर्क पर कुछ सोच रही हैं, तो ठीक उसी वक्त पहले से ही वहां बैठे कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह ने बीच में कहा कि 29 दिसंबर को इनके ही प्रतिनिधि थे। हमने कहा आप लोकल एम एल ए हैं, 8 दिसंबर से आंगनवाड़ी कर्मी आंदोलन पर बैठी हुई हैं।आपसे तो बातचीत होती रहती हैं। आज मंत्री महोदया से बात करने के लिए आए हैं। परंतु उसने बात का दौर तुड़वा दिया और कहा मैडम हो ली बात। आंगनवाड़ी कर्मी विधायक के इस नाजायज हस्तक्षेप और व्यवहार-आचरण की घोर निन्दा करती हैं।

आंगनवाड़ी कर्मियों का कहना है कि स्थानीय विधायक को तो चाहिए था कि वे मंत्री महोदया से कहते कि इन्होंने मेरे को भी ज्ञापन सौंपा था, इसलिये कुछ हो सकता है तो जरूर कुछ करें या फिर चुप ही रहते, कम से कम नाजायज हस्तक्षेप तो नहीं करते। यह गणतन्त्र दिवस और उसकी मूलभावना का घोर अपमान है। हमें इस पर भारी दुख हुआ है, साथ ही हमारा सख्त ऐतराज भी है।

    हम लड़ेंगी और जीतेंगी 
    ना झुकेंगी, ना डरेंगी, 
    हक अपना लेकर रहेंगी.
error: Content is protected !!