रेवाड़ी। जिले में भाजपा की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर जयहिंद बोस कार्यक्रम आयोजित किये गए। भाजपा की प्रदेश सह प्रवक्ता वन्दना पोपली ने करीब दर्जन भर कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए जिलावासियों को देशभक्ति का संदेश दिया। शहर के वार्ड नंबर 10 में स्थानीय नगर पार्षद एवं वाइस चेयरमैन श्यामसुंदर चुघ की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गई, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेश सह प्रवक्ता वंदना पोपली पहुंची। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह के साथ मिलकर उन्होंने कौमी तराने गाए।कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, यह जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जाए तथा सुभाष जी सुभाष जी तरानों को गाकर उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति की भावना के संचार को देखना अपने आप मे अद्धभुत था। वंदना पोपली ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया तथा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ ने इस जयंती कार्यक्रम को पूरे हरियाणा में करवाने का जिस प्रकार से बीड़ा उठाया, उसकी सराहना की। इससे पहले वे सुबह वार्ड नंबर 19 के कार्यक्रम शामिल होने पहुंची। इसके बाद संजय गांधी पार्क में लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण करके दिवंगत शख्सियत को पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वार्ड नंबर 10 के बाद रेजांगला शहीद स्मारक पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने कैप्टन भोलाराम के साथ नेताजी को श्रद्धांजलि दी। उधर गांव बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित 1962 और 71 की लड़ाई में भाग लेने वाले फौजी भाई कैप्टन फ़क़ीर चंद को सम्मानित किया अंत में मोती चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बोधराज चुघ, संजीव दुआ, शक्कन चांदना, मोंटी अरोड़ा, जोगिंदर पिपलानी, दीपक मेहंदीरत्ता, पवन टुटेजा, भीमसेन चुघ, रिंकू मेहंदीरत्ता, ललित सचदेवा, रेणु चुघ, सीमा, राकेश चुघ,पूजा, कन्नू, अनिल कुकरेजा, मुन्ना, धीरज मदान, गौरव कलोरिया, सुमित शर्मा, मनीष यादव बीकानेर, जयप्रकाश बीकानेर, नवीन यादव, करण यादव, अमन यादव, प्रवीण सैन, अश्वनी धारूहेड़ा, रोहित, बबलू धारूहेड़ा, मोनू साधुशाह नगर, आकाश, हन्नी, मुकुल, रवि पंडित आदि उपस्थित थे। भाजपा नेत्री ने नेता जी को भारतमाता का सच्चा सपूत बताते हुए युवा पीढ़ी से बोस के दिखलाए मार्ग पर चलने की अपील की। Post navigation आंगनवाडी कार्यकर्ता महिलाओं पर इस भयंकर ठंड मेें सरकार, प्रशासन के रवैये की कठोर आलोचना : विद्रोही नेताजी के अनुयायी होनेे का ढोंग नेताजी का घोर अपमान व इतिहास के साथ क्रूर मजाक व खिलवाड़ : विद्रोही