सरकार का आंगनवाडी यूनियन की पांच महिला नेताओं व रेवाड़ी जिला की आंगनबाड़ी यूनियन की प्रधान को नौकरी से बर्खास्त करने को तानाशाहीपूर्ण कदम 23 जनवरी 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने मोदी सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा ही की गई घोषणाओं को लागू करवाने के लिए रेवाडी सहित पूरे हरियाणाा में इस भयंकर ठंड मेें आंदोलनरत आंगनवाडी कार्यकर्ता महिलाओं पर सरकार, प्रशासन के दमनात्मक रवैये की कठोर आलोचना करते हुए उनकी मांगों के समर्थन में आज रेवाड़ी के नेताजी सुभाशंचद्र बोस पार्क में इस कडक़ती ठण्ड में पिछले 44 दिनों से धरने पर बैठी आंदोलकारी आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओ से मिलकर उनकी मांगो का जोरदार समर्थन किया1 विद्रोही ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से आन्दोलनरत आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओ की मांगो को तत्काल मानने का आग्रह किया। विद्रोही ने कहा कि सरकार का आंगनवाडी यूनियन की पांच महिला नेताओं व रेवाड़ी जिला की आंगनबाड़ी यूनियन की प्रधान को नौकरी से बर्खास्त करने को तानाशाहीपूर्ण कदम बताया1 मुख्यमंत्री खट्टर जी व सरकार बताये कि सितम्बर 2018 में प्रधानमंत्री मोदीजी की वर्कर के मानदेय में 1500 रूपये व हैल्पर्स के मानदेय में 750 रूपये प्रति माह की बढोतरी की घोषणा को लागू करवाने की मांग कैसे गलत है? विद्रोही ने पूछा कि मार्च 2018 में आंगनवाडी कार्यकर्ता व हैल्पर्स को कुशल व अर्धकुशल कर्मचारी घोषित करने की अपनी ही घोषणा से मुख्यमंत्री खट्टर जी कैसे पीछे हट रहे है? विद्रोही ने कहा की इस कडक़ती ठण्ड में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओ का दिनों से धरने पर बैठे रहने बाद भी भाजपा-खट्टर सरकार द्वारा उनकी जायज मांगे न मानना बहुत ही खेदजनक स्थिति है Post navigation प्रदेश के अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो के लिए प्राइवेट स्कूल यूनियनों की तरफ से बड़ा धमाका भाजपा ने सुभाषमयी किया हरियाणा