प्रदेश के अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो के लिए प्राइवेट स्कूल यूनियनों की तरफ से बड़ा धमाका

–प्राइवेट स्कूल यूनियनों द्वारा अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो को दिलवाई वर्तमान सत्र की एक्सटेशन
–अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो के लिए जारी हुआ एक्सटेशन लैटर
–हरियाणा स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन युमनानगर के साथ हरियाणा स्कूल चिल्ड्रन एंड वेलफेयर ट्रस्ट ओर बल्लभगढ़ यूनियन का प्रयास लाया रंग
–निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अन्य कार्यो में दिलाई कामयाबी

बंटी शर्मा

चंडीगढ़:- हरियाणा के अलग अलग प्राइवेट स्कूल यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कई दिनों से अलग अलग माध्यमो द्वारा एक्सटेशन प्राइवेट स्कूलों को एक्सटेशन दिलवाने के लिए प्रयासरत थे किसी ने किसी माध्यम से एक्सटेशन के लिए प्रयास किया किसी ने किसी माध्यम से प्रयास किया, अलग अलग प्राइवेट स्कूल यूनियन का प्रयास अलग अलग ढंग से रहा हर यूनियन के प्रधान ने बीजेपी सरकार को आए दिन ज्ञापन दिए ताकि अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो में शिक्षा ग्रहण कर रहे लाखो छात्रो का भविष्य अंधकारमय होने से बचाया जा सके

गौर करने योग्य बात हैं सबसे ज्यादा प्रयास विशेष यूनियन हरियाणा स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन युमनानगर ने किया जो हरियाणा में बवेजा टीम के नाम से कार्य कर रही हैं जिसकी टीम के सदस्य वीरेंद्र आर्य, विक्रम लूथरा, सूबे सिंह आदि रहे जिन्होंने शिक्षा मंत्री कवंर पाल से अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो को एक्सटेशन दिलवाने का आग्रह किया

इसके साथ साथ एक्सटेशन मामले में हरियाणा स्कूल चिल्ड्रन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुशील नागपाल की भी अहम भूमिका रही जिन्होंने भिवानी बोर्ड के चेयरमैन के माध्यम से बाधाओं को दूर करवाया जिसमे भिवानी बोर्ड चेयरमैन के साथ मीटिंग अहम रही भिवानी बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने अपने प्रयास से ये भी दर्शाने की कोशिश की वे हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों के हित के लिए प्रयासरत हैं इसमे भागीदारी एडवोकेट सुशील नागपाल की रही जिन्होंने बोर्ड चेयरमैन से बार बार अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो को एक्सटेशन दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने बारे आग्रह किया ताकि अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो का रोजगार बना रहे

बात प्राइवेट स्कूल यूनियन के अलग अलग प्रदेशाध्यक्ष की करे जिन्होंने अलग अलग मंत्रियों और नेताओं को ज्ञापन दिए उनके प्रयास को भी नकारा नही जा सकता हैं जिसमे बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष चन्द्र सेन शर्मा रहे जिन्होंने आए दिन वर्तमान सत्ताधारी नेताओ ओर मंत्रियो के माध्यम से ज्ञापन दिए

अलग अलग यूनियनों के द्वारा एक्सटेशन मुद्दे पर किये गए प्रयास अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो के जीवनदान के लिए हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूलों ने प्राइवेट स्कूल यूनियनों का आभार जताया ओर साथ ही आशा की भविष्य में भी एक्सटेशन दिलवाने वाली हरियाणा स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन युमनानगर की टीम ओर प्रदेशाध्यक्ष ओर भिवानी बोर्ड के चेयरमैन ओर हिसार यूनियन के लीगल एडवाइजर सुशील नागपाल का स्कूलो के हित मे सहयोग मिलता रहेगा इसके साथ साथ कुछ यूनियनों के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ओर राम अवतार शर्मा जिन्होने अंदर की खबरे प्राइवेट स्कूलों के सामने लाकर जागरूकता लाने का काम किया इसके साथ साथ एक यूनियन के फाउंडर मेम्बर उर्फ प्रदेशाध्यक्ष जिन्होंने रोहतक में सीमित रहकर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के माध्यम से भी एक्सटेशन के मुद्दे के लिए कार्य किया

इसके साथ इस समय के दौरान जब हरियाणा की प्राइवेट स्कूल यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष एक्सटेशन की लड़ाई में लगे हुए थे तब निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव हरियाणा फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष कलभूषण शर्मा द्वारा सभी स्कूलों की हाउस टैक्स माफी ओर फायर सेफ्टी के सर्टिफिकेट की खत्म होने की अवधि 1 साल से 3 साल करवाने के मामले को भी नकारा नही जा सकता जिसकी बदौलत हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों का होने वाले हनन पर लगाम लगेगी ओर उन्हें फायर सेफ्टी विभाग की बार बार जेब गर्म नही करनी पड़ेगी ,का भी प्राइवेट स्कूलों के लिए किया गया प्रयास काबिलेतारीफ रहा

हरियाणा स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन युमनानगर ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री का अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो को एक्सटेशन दिलवाने पर आभार जताया और हरियाणा स्कूल चिल्ड्रन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुशील नागपाल ने एक्सटेशन मुद्दे पर भिवानी बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह का आभार जताया

You May Have Missed

error: Content is protected !!