गुड़गांव 23 जनवरी – आज सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती पार्षद कपिल दुआ के कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि सुशीला गुप्ता, संयोजक पार्षद कपिल दुआ व सहसंयोजक सुरेंद्र गुप्ता, ओबीसी मोर्चा कि सोनिया यादव, पूर्व पार्षद सुरेश कुमार दुआ, मुख्य प्रवक्ता ओम प्रकाश चुटानी, पंकज सचदेवा, विजय लाल, हैप्पी तनेजा, संदीप कालरा, सोनू बत्रा, हंसराज, मनचंदा, सेतिया, खुराना, गजराज, ओम नगर से रस्तोगी, फौजी, राजीव कॉलोनी से गुलिया, प्रकाश, परवीन, विक्रम हंस, किशन शिवाजी नगर सुधार समिति आनंद पार्क वेलफेयर एसोसिएशन राजीव कॉलोनी ओम नगर शांति नगर 4/8 मार्ला मॉडल टाउन तथा वार्ड नंबर 20 की सभी कॉलोनियों से आए सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर कपिल दुआ ने सभी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सबको सुभाष चंद्र बोस के दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश को विकास और उन्नति की राह पर लेकर अग्रसर होना होगा। कपिल दुआ ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजाद कराने में अपना जो योगदान और बलिदान दिया है उसे हमारा देश कभी भूल नहीं सकता। आज सुभाष चंद्र बोस के बलिदानों की बदौलत ही सभी भारतवासी आजाद भारत में रह रहे हैं। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की फोटो पर पुष्प अर्पित करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। Post navigation दुनिया का अस्तित्व रहने तक सुभाष बोस प्रेरणा स्रोत रहेंगे: जरावता धनखड़ और आजाद हिंद फौज के सेनानी 102 वर्षीय महाशय परमानंद साथ-साथ बोले जयहिंद बोस