गुडगांव 20 जनवरी 2022 – आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन हरियाणा 1442 संबंधित सीआईटी यू वह सर्व कर्मचारी संघ आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल 43 में दिन में प्रवेश कर गई आज की हड़ताल की अगुवाई जिला की वरिष्ठ उपप्रधान शारदा देवी मंच संचालन सरस्वती जिला सचिव ने किया. आज की हड़ताल में जनवादी महिला समिति कि राज्य अध्यक्ष वह उषा सरोहा vahcitu के जिला प्रधान भंवर लाल यादव ने समर्थन कियान आज की हड़ताल का राज्य के आह्वान पर पहले से ही प्रोग्राम हरियाणा में बीजेपी के जितने भी एमएलए विधायक हैं उनको अपनी मांगों का मांग पत्र देने का निर्णय लिया हुआ है आज जो मांग पत्र दिया गया है राकेश दौलताबाद के आवास का घेराव का आह्वान था उसके आवास का घेराव करने के लिए पालम विहार रेजांगला चौक पर वर्कर और हेल्पर ज्यादा संख्या में इकट्ठा हुई वहां से सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए राकेश दौलताबाद के आवास पर पहुंची वहां पर राकेश दौलताबाद को अपनी मांगों का मांग पत्र दिया गया उनको अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया गया. 10 मार्च2018 मैंहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में यह घोषणा की थी कि वर्कर को कुशल हेल्पर को अर्ध कुशल की श्रेणी में डालने की घोषणा की थी देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने मन की बात में 19 सितंबर 2019 को बड़े-बड़े टीवी टेलीकास्ट मीडिया में यह घोषणा की थी कि अबकी बार दिवाली का तोहफा वर्कर के मानदेय में 1500 व हेल्पर 750 के बढ़ोतरी होगी लेकिन दोनों मांगे आज तक 3 साल बीतने के बाद भी लागू नहीं की गई मजबूरन होकर राज्य की ताल मेल कमेटी ने फैसला लिया गया की अपनी इन मांगों को लेकर फिर से हड़ताल पर जाया जाए लेकिन सरकार ने वर्कर और हेल्पर के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रखा है इतनी कड़ाके की ठंड में वर्कर और हेल्पर अपने घर बार वह बच्चों को छोड़कर रोड पर बैठने के लिए मजबूर हो रही हैं इस हड़ताल में 6 ब्लॉक के पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार रखें उन्होंने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारी हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 22 जनवरी से आशा वर्कर यूनियन वह मिड डे मील यूनियन सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित सभी यूनियन ने ci2 से संबंधित सभी यूनियन ने इस हड़ताल को समर्थन करेंगे सभी नेताओं ने अपने अपने विचार रखें सुशीला रुचि सरला रचना पूनम बबीता रानी शारदा मनोज बबीता मुन्नी पूनम आदि नेताओं ने अपने विचार रखे Post navigation आज हुआ भारतीय मजदूर संघ का देशव्यापी धरना-प्रदर्शन। दिल्ली ब्लात्कार और निर्मम हत्याकांड के विरोध में धरना