गुरुग्राम, फर्रुखनगर : 20 जनवरी। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रभारी बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सुखबीर तंवर ने फरुखनगर शहरी अध्यक्ष मामन यादव के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि हरियाणा प्रदेश की तहसील, आरटीओ और खनन विभाग भ्रष्टाचार के अड्डे बन हुए है अधिकारी इन भ्रष्टाचार के अड्डो में जन सामान्य को लूट रहे है। नारनौल में नायब तहसीलदार अमित यादव और कैथल में एसडीएम अमरेंद्र सिंह का रंगे हाथ पकड़े जाना और 15 दिन के अंदर डाडम और नांगल चौधरी में अवैध खनन से हुई मौतें इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। हरियाणा लोक सेवा आयोग में परिक्षाओं में धांधली करके हरियाणा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल नागर से करोड़ो रूपये की बरामदगी और लेन देन सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार को इंगित करता है। प्रथम कोरोना लहर के दौरान लॉकडाउन में शराब और रजिस्ट्री घोटाला प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार का व्यापक उदाहरण है। शराब घोटाले की जांच हेतु बनी बिना दांत की एसईटी का हश्र प्रदेश की जनता के सामने है। रजिस्ट्री घोटाले में सरकार दुवारा निलंबित तहसीलदारों को बहाल करके पुनः पहले से भी ज्यादा प्रभार देकर उपकृत करना सरकार की विश्वनीयता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह है। रबी फसल के दौरान डीएपी और यूरिया खाद की कमी पर बोलते हुए कहा कि कालाबाजारियों को फायदे पहुंचाने के उद्देश्य से कृत्रिम कमी पैदा की गई। गठबंधन सरकार के नेता प्रदेश में खाद की कमी से इंकार करते हैं जबकि वास्तविकता यह है प्रदेश में पहले डीएपी और अब यूरिया की भारी कमी है और कालाबाजारीयों दुवारा किसान को शोषण निरंतर जारी है। समय पर खाद नही मिलने के कारण रबी फसल का उत्पादन प्रभावित होना तय है। प्रेसवार्ता में शहरी अध्यक्ष मामन यादव, थानेदार सतबीर अहलावत, हेमचंद्र शर्मा एवं हनुमत यादव उपस्थित रहे। Post navigation धनखड़ जी को बधाई बलिदानियों को ढूंढने के लिए पर प्रमाणिकता की आवश्यकता ? आज हुआ भारतीय मजदूर संघ का देशव्यापी धरना-प्रदर्शन।