अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू. 78 हजार नगद, 01 कार व स्क्रैप का सामान किया गया काबू फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। मंगलवार 18 जनवरी को थाना सदर, गुरूग्राम में अमित कुमार पुत्र पूर्ण सिह निवासी गाँव अलीपुर कलां, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर-प्रदेश, वर्तमान निवासी 1007 ड्रीमलेट करोसिग रिपलिक गाजियाबाद ने शिकायत दी कि वह केएमवी इंडस्टरीज में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कम्पनी का हीरो होण्डा चौराहे के पास सैक्टर-34 में बिजली विभाग डीएचबीवीएन की केबल काअंडर ग्राउंड डालने का काम चल रहा है। 13 जनवारी को समय करीब 03.25 पर इनके पट्रोलिग गार्ड ने केबल के रखे हुये ड्रमो को देखा था। जब सुबह लेबर काम करने के लिए साइट पर आई तो वहां पर रखे ड्रामो में से एक ड्रम ( 2104 पीएक्स एमएम केबल 1235-1008एमएम केबल ,59 एमएम केबल जो अलग से रखा था वो नही मिला। इस मामले में कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक गुनपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम पुलिस टीम ने अपनी समझबूझ से उपरोक्त अभियोग में बिजली विभाग के केबल ड्रम चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 01 शातिर आरोपी को 18. जनवारी को भरथल, दिल्ली से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ’प्रमोद पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गाँव खांडा, जिला सोनीपत, हाल निवासी फ्लैट नंबर-73।, क्क्। भरथल, दिल्ली’ के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक कार में सवार होकर पहले सड़को पर चल रहे काम व वहां पर रखे समान की रैकी की और बाद में कैन्टर गाड़ी में केबल ड्रम रखकर चोरी करके ले जाने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी द्वारा जिस कार में रैकी की गई थी उस कार को, 78 हजार रुपयों की नगदी व स्क्रैप का सामान पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद’ किया गया है। Post navigation लिफ्ट देकर मारपीट व लूटपाट करने वाले दो को दबोचा धनखड़ जी को बधाई बलिदानियों को ढूंढने के लिए पर प्रमाणिकता की आवश्यकता ?