युवा सप्ताह सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित सेवा कार्य गतिविधि गुरुग्राम – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुग्राम द्वारा विवेकानंद जयंती पर चलाये गए युवा सप्ताह सेवा सप्ताह का समापन मंगलवार को रक्तदान शिविर से हुआ। गुरुग्राम ग्राम स्थित सैनी धर्मशाला में मंगलवार को सरकारी हॉस्पिटल टीम के साथ रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं व युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य सुश्री ममता यादव मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहीं एवं समाजसेवी व राजनेता नवीन गोयल विशिष्ट अतिथि रहे। सुश्री ममता यादव ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ववलन कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शिविर की शुरआत की। समाजसेवी नवीन गोयल ने अभाविप द्वारा युवाओं को राष्ट्रसेवा के पथ पर ले जाने की सराहना की। विभाग संयोजक गौरव कटारिया ने बताया कि इस शिविर में कुल 65 यूनिट रक्तदान हुआ। सेवा सप्ताह के अंतर्गत यह हमारा अंतिम कार्यक्रम था। इससे पहले वस्त्रदान, कोरोना जागरूकता अभियान आदि गतिविधियां की गई हैं। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष योगेश, श्याम तोमर, दिवाकर, रंजिनी, लोकेश, योगेश, संजोली, महिमा, अंजली, सिद्धार्थ, महरबान, आदि उपस्थित रहे। Post navigation शहीद लांस नायक सचिन डागर को बड़े भाई नीतिन ने मुखाग्नि दी जिलाधीश ने गुरुग्राम में साइबर कैफेे संचालकों, पीजी, गैस्ट हाऊसिज में रूकने वाले मेहमानों का रिकॉर्ड उनके आईडी प्रूफ के साथ रखने के दिए आदेश