सदर बाजार में दो दुकानदारों के काटे चालान, कार्रवाई का व्यापारियों ने जताया रोष नारनौल, रामचंद्र सैनी हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन बेचने वालों व इनका प्रयोग करने वालों पर अब नारनौल में सरकार के मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी का डंडा चला। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कृतिश कुमार मंगलवार दोपहर तीन बजे नगर परिषद की टीम के साथ यहां के आजाद चौक पर पहुंचे। जहां इन्होंने सदर बाजार में प्लास्टिक की पॉलीथिन बेचने वाले दो दुकानदारों को हजारों रुपये का चालान किया। एक दुकान के अंदर तो खुद सीएम सुशासनप सहयोगी जा घुसे और प्रतिबंधित थैलियां उठाने लगे। दुकानदार गरीबी की दुहाई देता रहा और अधिकारी व उनकी टीम पर कोई असर नहीं हुआ। एक दुकानदार ने टीम का विरोध भी किया और सरकार को जमकर कोसा। इस दुकानदार ने मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी और नगर परिषद टीम के कर्मचारियों को यहां तक कहा कि वे उन जैसे छोटे-छोटे गरीब दुकानदारों को परेशान करने की बजाय इनका उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियों को बंद क्यों नहीं करवाते। जिनका ना तो मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी और ना ही नगर परिषद की टम के सदस्यों के पास कोई जवाब था। इन अधिकारियों की दोनों गाडिय़ों को देखकर एक बार तो व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। व्यपारियों ने सोचा कि नगर परिषद की टीम दुकानों से बाहर सामान रखने वालों का चालान काटने के लिए आ गई है। आनन-फानन में सभी दुकानदार अपना-अपना सामान दुकानों के के अंदर रखने मेंजुट गए। आजाद चौक पर शहीद भगत सिंह आजाद की प्रतिमा को घेर कर खडी रहने वाली सभी रेहडिया भी देखते देखते गायब हो गई। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी उवाच, मीडिया के प्रति नहीं हूं जवाबदेह यहां के सदर बाजार पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कृतिश कुमार की इस कार्रवाई पर जब मीडिया कर्मी ने उनसे यह जानने का प्रयास किया कि सरकार के विशेष आदेश या दिन पर इन पॉलीथिन वहां के छापे मारे जा रहे हैं तो आज उनकी कार्रवाई के तहत नारनौल में कुल कितने लोगों के यहां चालान किए गए हैं तो सुशासन सहयोगी महोदय ने तपाक से कहा कि वे मीडिया के प्रति जवाबदेह नहीं है। वे कुछ नहीं बताएंगे और ना ही अपना नाम बताएंगे। दुकानदारों ने व्यापारी नेताओं को जमकर कोसा आज की इस कार्रवाई पर पीडित दुकानदारों के अलावा आसपास के दुकानदारों ने गहरा रोष प्रकट किया। दुकानदारों का कहना है कि दो सालों से व्यापारी वर्ग पहले ही कोरोना की मार झेल रहा है और ऊपर से जिला के आला अधिकारी आए दिन उन्हें किसी ना किसी तरीके से परेशान करके चालान कर रहे हैं। जिससे उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है। इन दुकानदारों ने नारनौल के व्यापारी नेताओं को भी जमकर कोसा। उनका कहना था कि जिला के अधिकारियो के सामने नंबर बनाकर अपना स्वार्थ पूरा करने वाले व्यापारी नेता ऐसे समय में दुकानदारों के पक्ष आखिर क्यों नहीं खड़े होते। इन दुकानदारों ने कहा कि अबकी बार इन तथाकथित व्यापारी नेताओं से भी समय पर बात की जाएगी तो अपने आकाओं को खुश करने और अपनी राजनीति की दुकान चलाने के लिए दुकानदारों के समक्ष बाजार बंद का आह्वïान करते हैं। Post navigation शिक्षा ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा स्वयं और समाज का उत्थान हो सकता है: रघुवीर सिंह विजिलेंस टीम ने 14 हजार रुपये की रिश्वत सतनाली नायब तहसीलदार रंगे गिरफ्तार किया