– नारनौल में महाराजा शूरसैनी जयंती व सैनी सभा के 88 वें स्थापना दिवस पर बोले मुख्य अतिथि

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। आज मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सैनी सभा रजिस्टर्ड नारनौल के द्वारा सैनी सभा का 88 वें स्थापना दिवस और महाराजा शूरसैनी  की जयंती समारोह का आयोजन स्थानीय सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी रोड नारनौल के प्रांगण बड़े धूमधाम से किया गया। इस भव्य समारोह में शहर से और बाहर से आए हुए सैनी समाज के लोगों ने बढ़ चढ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह बापू बुरहानपुर वाले ने अपने माता पिता की याद में सैनी धर्मशाला में वातानुकूलित हॉल का निर्माण करवाया। उन्होंने समाज के युवाओं को समाज के उत्थान के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप  स्वयं का और समाज का उत्थान कर सकते हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजानंद सैनी ने की और श्री राम सैनी समारोह के स्वागतअध्यक्ष रहे।

समाज के आए हुए बुद्धिजीवी ने महात्मा ज्योतिबा फुले और देवी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में सैनी समाज की महिला शक्ति जेजेपी पार्टी की महासचिव  कमलेश सैनी ने कहा कि यह वक्त महिलाओं का आदमियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आ गया है। इसी कड़ी में नारनौल नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन भारती सैनी ने कहा कि महिलाएं भी शिक्षित होकर समाज व राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान अवश्य दें। कार्यक्रम में जयसिंह सैनी, धर्मसिंह सैनी, रामजीलाल सैनी, बनवारीलाल सैनी, बलबीर सैनी,  जजपा के शहरी अध्यक्ष अशोक सैनी, गोकलचंद सैनी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

error: Content is protected !!