नगर निगम गुड़गांव की मेयर मधु आजाद के निवास का सैकड़ों की संख्या में वर्कर हेल्पर ने उनके आवास का घेराव किया और अपना मांग पत्र मधु आजाद को सौंपा

दिनांक: 18 जनवरी 2022 – गुडगांव आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल 41 में दिन में प्रवेश कर गई है आज की हड़ताल की अध्यक्षता सोहना ब्लॉक की सचिव सुशील मंच संचालन जिला से शहसचिव रानी ने किया इस हड़ताल को सीटू जिला अध्यक्ष कॉमरेड कंवर लाल यादव कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुनीता शेरावत ने हड़ताल को समर्थन दिया और आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर की मांगों का मांग पत्र भी लिया तालमेल कमेटी के आव्हान पर बीजेपी के नुमाइंदों को मांग पत्र देने का जो प्रोग्राम किया हुआ था आज नगर निगम गुड़गांव की मेयर मधु आजाद के निवास का सैकड़ों की संख्या में वर्कर हेल्पर ने उनके आवास का घेराव किया और अपना मांग पत्र मधु आजाद को सौंपा राज्य के उपप्रधान वह जिला की सचिव सरस्वती ने कहा हरियाणा सरकार आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के साथ दुश्मनों जैसा कर रही व्यवहार – सीटू

ने उक्त आरोप लगाते हुए सरकार को नसीहत दी कि वह आंदोलनकारी आंगनवाड़ीकर्मियों की मांगो को तुरंत स्वीकार करे। संगठन नेताओं ने सरकार की महिलाओं के प्रति संवेदनहीन रवेये पर अपना क्षोभ प्रकट किया। उन्होंने इसे बेहद अफसोसजनक करार दिया है की इतनी भारी सर्दी में प्रदेश की हजारों महिला कर्मी सड़क पर बैठी है और सरकार मौन बैठी है। 0-6 साल के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं जिनके लिए पोषण व स्वास्थ्य की देखभाल आइसीडीएस विभाग के तहत वर्कर्स और हेल्पर्स करती है। उक्त सेवाएं बुरे तरीके से प्रभावित हैं। लेकिन सरकार की इसकी भी कोई चिंता नहीं है।

संगठन नेताओं ने कहा की सीटू से जुड़ी यूनियनें हड़ताली आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के समर्थन में उत्तरी हड़ताली आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के समर्थन में कार्यवाही करेंगे।

दोनों नेताओं ने कहा की भाजपा सरकार अपनी स्वयं की सरकार की घोषणाओं को लागू करे। वर्कर्स और हेल्पर्स यही मांग कर रही है। भाजपा सरकार बेवजह हठ पर अड़ी है जोकि बेहद अफसोशजनक है। इस हड़ताल में 6 ब्लॉक के नेता वह पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे मनोज पूनम बबीता रुचिका सरला निर्मल पूनम मीनाक्षी राजेश संतोष कमलेश शारदा सनी लता पिंकी सीमा आदि नेताओं ने भी अपने अपने विचार रखे

error: Content is protected !!