अवैध हथियार सहित चार को पुलिस ने दबोचा

02 देशी कट्टा, 03 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस बरामद.
चरों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में केस दर्ज

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
अवैध हथियार रखने वालों पर कङी नजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीमों ने 04 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीमों के द्वारा आरोपियों के कब्जा से 02 देशी कट्टा, 03 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए है।

जिला पलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीमों ने 15. जनवरी को अलग-अलग स्थानों से 04 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित काबू करने में सफलता प्राप्त कीः है। काबे किये गए आरोपियों की पहचान शाहिल पुत्र नरेश निवासी गाँव खाण्डा, जिला सोनीपत।’ (इस आरोपी को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने 01 अवैध देशी कट्टा सहित सैक्टर-38, गुरुग्राम से काबू किया गया) , सुरेन्द्र उर्फ कालू पुत्र रामकला निवासी गांव वजीराबाद, जिला गुरुग्राम।’ (इस आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा 01 अवैध पिस्टल सहित सरस्वती कुन्ज, गुरुग्राम से काबू किया), राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सुभाष निवासी गांव जनौला की ढाणी, जिला गुरुग्राम।’ (इस आरोपी को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा अवैध 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस सहित नजदीक वजीराबाद मोङ, गुरुग्राम से काबू किया गया) और कृष्ण पुत्र लखपत निवासी मकान नं. 81ए हरिजन मोहल्ला, नाहरपुर रुपा, गुरुग्राम।’ (इस आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने 01 अवैध पिस्टल सहित नजदीक हुड्डा मार्केट, सैक्टर-56, गुरुग्राम से काबू किया गया) के तौर पर बताई गई है।

सभी अरोपियों के कब्जा से अवैध हथियार बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित थानों क्रमशः थाना सदर, सैक्टर-53, सैक्टर-10ए व थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गए हैं।  पुलिस टीम द्वारा ’आरोपियों के कब्जा से कुल 02 देशी कट्टा, 03 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस बरामद’ किए गए है। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!