-विधायक सुधीर सिंगला ने पटेल नगर में सुनी समस्याएं

गुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला ने शुक्रवार को पटेल नगर गली नंबर-3 में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के आदेश दिए।

पटेल नगर गली नंबर-3 में बिजली संबंधी समस्या लोगों ने बताई। उन्हें अवगत कराया गया कि यहां पर बिजली की तारें काफी नीचे हैं, जिस कारण यहां लोगों में भय रहता है। खतरा रहता है। इसलिए तारों को ऊंचा करवाया जाए। साथ ही यहां एक नया खंभा भी लगाया जाए। विधायक सुधीर सिंगला ने तुरंत ही बिजली विभाग के एक्सईएन को इस समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समाधान के आदेश दिए। इसके अलावा अन्य लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं को भी उन्होंने सुना और निराकरण किया।

इस अवसर पर विनायक शर्मा, दीपक सिंगला, मनीष पार्षद, सुनील यादव, अमित गोयल, आरपी सिंह, कपिल अग्रवाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विधायक सुधीर सिंगला ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि वे क्षेत्र में लोगों से मुलाकात के लिए आए हैं। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान किया है। उन्होंने कहा कि जनता को सुविधा देना ही उनकी प्राथमिकता है। दोपहर तक उन्होंने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। इनमें सेक्टर-56 की तरफ पानी की समस्या थी। वहां पानी को लेकर लोग परेशान थे। उन्होंने अधिकारियों से कहकर आज ही समस्या का समाधान करा दिया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि क्षेत्र चाहे कोई भी हो, वे हर नागरिक की समस्या को प्राथमिकता से लेकर उनका समाधान कराते हैं। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि कोरोना बढ़ रहा है। बचकर रहें। मास्क लगाकर रखें व सामाजिक दूरी बनाकर रखें। यह सबसे पहला बचाव है। उन्होंने कहा कि जितना जरूरी हो, बाहर निकलें। हम सबका यह कर्तव्य है कि हम अपने साथ दूसरों का भी बचाव कर सकें। इससे पूर्व विधायक सुधीर सिंगला ने अपने कार्यालय में सभी कर्मचारियों को मकर संक्रांति के अवसर पर गर्म वस्त्र वितरित करके शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!