आस-पास के कालोनीवासी कर रहे हैं वैकल्पिक रास्ते की मांग

गुडग़ांव, 13 जनवरी (अशोक): धनवापुर रोड पर अंडरपास का निर्माण कार्य गत वर्ष से चला आ रहा है। धनवापुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण अंडरपास बनाया जा रहा है। लक्ष्मण विहार की साइड वाले अंडरपास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। धनवापुर गांव की ओर बनने वाले अंडरपास का निर्माण कार्य भी एक-2 दिन में शुरु हो जाएगा। इसके लिए रेलवे क्रॉसिंग को बेरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है जिससे धनवापुर, सूरत नगर, राम विहार, खेडक़ी माजरा जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ गया है। इन क्षेत्रों के लोगों की परेशानी का सबव भी यह निर्माण कार्य बन गया है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्हें वैकल्पिक रास्ता दिया जाए ताकि वे अपने घरों तक पहुंच ही सकें। सूरत नगर, राम विहार रेलवे लाईन से बिल्कुल मिलते हुए हैं। इन कालोनियों तक पहुंचने के लिए रेलवे क्रॉसिंग ही एक मात्र रास्ता था, जो अब बंद हो गया है। अपने घरों तक पहुंचने के लिए लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ेगा। वैकल्पिक रास्ता न होने के कारण लोगों में रोष भी दिखाई देना शुरु हो गया है। गौरतलब है कि इस अंडरपास के बन जाने से द्वारका एक्सप्रैस वे स्थित कई सोसायटियों में रहने वाले असंख्य लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। जहां वे यातायात जाम में फंसने से बचेंगे, वहीं उनके घर तक पहुंचने की दूरी भी काफी कम हो जाएगी।

error: Content is protected !!