भारत सारथी पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा के नेतृत्व में गठित टीम को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे। चूक मामले की जांच करेगी टीमचीफ जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली ने बुधवार को पीएम की सुरक्षा चूक मामले की सुनवाई की। इस दौरान मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम के गठन का आदेश देते हुए बैंच ने कहा कि वह प्रकरण के सभी बिंदुओं पर गहराई से इन्वेस्टिगेशन करेगी। जांच टीम इस बात का पता लगाएगी कि सुरक्षा उल्लंघन के लिए कौन-कौन लोग जिम्मेदार हैं और उन पर क्या कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही जांच टीम भविष्य में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की सुरक्षा को पुख्ता करने पर भी अपने सुझाव देगी। SC ने 5 सदस्यीय टीम का किया गठनसुप्रीम कोर्ट ने जिस 5 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। उसमें जस्टिस इंदु मल्होत्रा के अलावा NIA के आईजी, चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी (सिक्योरिटी) भी शामिल हैं। इस दौरान कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को नसीहत भी दी। कोर्ट ने कहा कि आपसी वाकयुद्ध से मामले का कोई समाधान नहीं निकलेगा । इसके बजाय मामले की तह में जाकर उसका समाधान ढूंढना होगा। 5 जनवरी को फंसा था पीएम मोदी का काफिलाबताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली में शामिल होने के लिए 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में जा रहे थे ।उसी दौरान किसानों के एक समूह ने उनके आगमन की सूचना मिलने पर हाईवे जाम कर दिया । जिसके चलते पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक एक फ्लाई ओवर पर फंसा रहा। जब किसानों ने रास्ता खाली नहीं किया तो पीएम मोदी का काफिला वहां से वापस एयरपोर्ट लौट गया। इस मामले को पीएम की सुरक्षा में चूक माना जा रहा है। Post navigation गुरूग्राम जिला में अभी लॉकडाउन लगने की कोई संभावना नहीं, श्रमिक घबराएं नहीं, अपना काम करते रहें एमएलए जरावता का मानेसर नगर निगम चुनाव शीघ्र कराने का अनुरोध