— प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री जे पी दलाल, सासंद अरविंद शर्मा ने झज्जर में गांव व वार्ड प्रमुखों को किया संबोधित–अनाम बलिदानियों पब्लिक डोमेन में लाने का श्रेष्ठï कार्य कर रही प्रदेश अध्यक्ष – बोले कृषि मंत्री सोनू धनखड़ झज्जर :- आजादी के75 वें वर्ष में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वींं जयंती पर प्रदेश भर में 7500 स्थानों पर 75 की सख्यंा में देशभक्त महिला-पुरूष एकत्रित होकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष जय हिंद बोस बोलेंगे । नेताजी के चित्र पर पुष्पाजंलि की जाएगी। तिरंगे को जयहिंद के साथ सेल्यूट और आजाद हिंद फौज के तराने गाए जाएंगे। आजाद हिंद फौज के जीवित स्वतंत्रता सेनानियों और परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और आजादी के वीर योद्घाओं की गौरवगाथाओंं पर प्रकाश डाला जाएगा। ने झज्जर में गांव व वार्ड प्रमुखों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश भक्ति से सराबोर यह कार्यक्रम 23 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक आयोजित होगा। धनखड़ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस व आजाद हिंद फौज के शहीद योद्घाओं को भावाजंलि देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव व वार्ड में लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। गांव व वार्ड प्रमुख कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ के साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ,भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने झज्जर में संबोधित किया। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। — किसी कांग्रेसी को काला पानी की सजा क्योंं नहीं हुई धनखड़ ने आजादी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1857 की क्रांति, कांग्रेस, शहीद भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद जैसे क्रांतिकारी और आजाद हिंद फौज मुख्य रूप से माने जाते हैं। दुख की बात है कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस ने बाकि तीनों के त्याग,तपस्या , बलिदान और क्रांतिकारी योद्घाओं की गौरवगाथाओं को छिपाने का महापाप किया। कांग्रेस की सरकारें देश की आजादी का पूरा श्रेय केवल एक ही परिवार को देने पर जुटी रहीं। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भाजपा का कार्यकर्ता सभी अनाम वीर योद्घाओंं की गौरवगाथाओं को पब्लिक डोमेन में लाकर ही दम लेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी के सघंर्ष के दौरान अंग्रेजों के साथ तालमेल के साथ चली । यही कारण रहा कि किसी भी कांग्रेसी को काला पानी की सजा नहींं हुई और न ही फांसी हुई। काला पानी की सजा और फांसी की सजा केवल देश के सच्चे क्रांतिकारियों को हुई। अब यह बात उजागर हो रही तो कांग्रेसी डर रहे हैंं । क्योंकि कांग्रेस के इस महापाप को देश की जनता कभी माफ नहींं करेगी। देश जान चुका है कि देश के विभाजन की त्रासदी की जिम्मेदार कांग्रेस है। वीर क्रांतिकारियों के गौरवशाली इतिहास को छिपाने की दोषी कांग्रेस है। कांग्रेस के महापाप का घड़ा टूट चुका है। –– धनखड़ ने प्रदेश के माहौल को देश भक्ति से सराबोर किया- जे पी दलालप्रदेश के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने प्रदेश का माहौल देश भक्ति से सराबोर कर दिया है। देश भक्ति के माहौल से युवाओं में नई उर्जा और जोश का संचार हुआ है। नेता जी की जयंती पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम से वीर भूमि हरियाणा से पूरे देश मेंं एक नया संदेश जाएगा। उन्होंंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष मेंं जनभावनाओं केअनुरूप अनाम बलिदानियों के गौरवशाली इतिहास को पब्लिक डोमेन लाने के धनखड़ के प्रयासों की देश भर में चर्चा हो रही है। जेपी दलाल ने कहा कि शहीदों को याद करना श्रेष्ठï कार्य है। धनखड़ के नेतृत्व में हरियाणा भाजपा निरंतर यह श्रेष्ठï कार्य कर रही है। नेता जी जयंती पर 23 जनवरी का कार्यक्रम प्रदेश भर के युवाओं में नया जोश भरने का काम करेगा। हर गांव-वार्ड में गूंजेगा जयहिंद बोस का नारा – बोले सांसद अरविंद सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ का विजन देश भक्ति से ओत-प्रोत है। देश की आजादी के आंदोलन में इस क्षेत्र के बलिदानियों का योगदान अधिक रहा है। आजाद हिंद फौज में भी इस क्षेत्र के सैनिक ज्यादा थे। स्वाभाविक है कि प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ की अगुवाई में हरियाणा के छह लाख से ज्यादा महिला-पुरूष नेता जी की 125 वींं जयंती पर हर गांव व वार्ड में पूरे जोश व उत्साह के साथ जय हिंद बोस का नारा बोलते हुए सुनाई देंगे। डॉ अरविंद ने कहा कि धनखड़ की अगुवाई में अभी हाल मेंं ही कार्यकर्ता अंडेमान निकोबार की सेल्यूलर जेल और वाइपर टापू पर क्रांतिकारियोंं के इतिहास से रूबरू होकर आए हैंं। — जिलाभर के कार्यकर्ता वर्चुअल रूप से जुड़े गांव व वार्ड प्रमुख कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए जिला भर के कार्यकर्ता,ग्राम व वार्ड प्रमुख वर्चुअल माध्यम से जुड़े । हसनपुर में आनंद सागर,आदित्य धनखड़, सोमवीर कोडान, संदीप सरपंच हसनपुर, सुषमा रईया, नरेंद्र भेजो नहीं भेजना जाखड़, बिजेंद्र काला मांडौठी, सुभाष देशवाल, बहादुरगढ़ से जिला प्रभारी महेश चौहान, रणबीर राठी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुड़े। झज्जर मेंं एक्च्यूल रूप मेंं जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, नवीन सौलधा,दिनेश काले यादव नीरज भगत जी व वार्ड प्रमुख सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। Post navigation झज्जर पुलिस ने चलाया विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान बिजेंद्र काला मांडोठी का परिवार दान कर बना मांडोठी गौशाला का प्रधान