अभियान के दौरान कुल 1179  वाहनों की जांच की गई।  10 बोतल  शराब देशी , बरामद करके  एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं  

हांसी ,10 दिसम्बर । मनमोहन शर्मा

पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत आईपीएस  के कुशल  नेतृत्व  में व पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार नाइट डोमिनेशन में सभी  डीएसपी, सभी  थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य  कर्मचारियों ने भाग लिया। अभियान के दौरान छोटे-बड़े कुल 1179  वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा जिले में अनेक जगह पर नाका प्वांइट लगाकर आने जाने वाले 335      दोपहिया वाहनों, 503 चार पहिया वाहनों, 175 लाइट व्हीकल्स व 166  बड़े वाहनों की चैकिंग की गई। 

हांसी  पुलिस फोर्स ने  राइडर्स, पैदल गश्त  करके  फोर्स ने चैकिंग  अभियान चलाया।
 पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नाइट डोमिनेशन में रात्रि चेकिंग का विशेष अभियान  चलाया गया  है।  जिसमे 6 वाहनों के चालान किये  गए  व आने-जाने वाले वाहन चालकों की चैकिंग के इलावा 4 वाहनों को इम्पाउंड किया गया इसके  साथ-साथ 53  सार्वजनिक स्थानों की भी चेकिंग की गई 25 पर्चे अजनबी काटे गए।  व 8 बिना मास्क के चालान किये हैं । नाइट डोमिनेशन के दौरान दुष्चरित्र व्यक्तियों,  हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया। होटलों, ढाबों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एटीएम बूथ आदि चैक किए।

पुलिस  प्रवक्ता ने बताया  कि ऐसे अभियान से आपराधिक व असामाजिक तत्वों में भय बनता है।  जिला पुलिस असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की कवायद में जुटी हुई है ।

पुलिस अधीक्षक   ने आम जनता से अपील की है कि नशा मुक्त व अपराध मुक्त हांसी  बनाने के लिए पुलिस की सहायता करने के लिए आगे आए तथा अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए  आगे भी इस तरह के  नाईट डमोनएशन  अभियान  चलते रहेंगे  ।

error: Content is protected !!